Happy Birthday Zakir Hussain: तबले से डमरू- शंख सिर्फ जाकिर हुसैन ही बजा सकते हैं, वीडियो
Ustaad Zakir Hussain: महाशिवरात्रि (Mahashivratri) के दिन जाकिर हुसैन का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल है। इसमें तबले से भगवान शिव के डमरू की आवाज आ रही है। ये कमाल किया है जाकिर हुसैन, इसमें वो डमरू, शंखनाद की आवाज तबले से निकालते दिख रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Video: रणवीर सिंह का ‘डॉन-3’ लुक आ ही गया सामने, अंबानी की दूसरी पार्टी में हुई ये गलती
इस वीडियो को देख शिभक्त मंत्रमुग्ध हो रहे हैं। सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो पर जमकर कमेंट कर रहे हैं। लोग कह रहे हैं कि उस्ताद जाकिर हुसैन जैसा कोई नहीं, ऐसा कमाल बस वही कर सकते हैं। यहां देखिए वीडियो: