5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

icon

प्रोफाइल

‘बेफिक्रे’ के लिए लिप जॉब नहीं कराया : वाणी कपूर

बॉलीवुड अभिनेत्र वाणी कपूर का कहना है कि उन्होंने बेफिक्रे के लिए लिप जॉब नहीं कराया है...

less than 1 minute read
Google source verification

image

Bhup Singh

Nov 28, 2016

Vaani Kapoor

Vaani Kapoor

मुंबइ। बॉलीवुड अभिनेत्र वाणी कपूर का कहना है कि उन्होंने बेफिक्रे के लिए लिप जॉब नहीं कराया है। आदित्या चोपड़ा निर्देशित फिल्म बेफिक्रे में रणवीर सिंह और वाणी कपूर ने काम किया है। इस फिल्म के जरिए आदित्य चोपड़ा ने आठ साल बाद वापसी की है।

'बेफिक्रे' में रणवीर सिंह और वाणी कपूर के बीच केमिस्ट्री काफी हॉट दिख रही है। ट्रेलर और गानों में दोनों के बीच कुछ ऐसे इंटीमेट सींस दिख रहे हों, जो फिल्म को लेकर उत्सुकता बढ़ा देते हैं।

चर्चा है कि वाणी ने 'बेफिक्रे' में हॉट और सेंसुअस दिखने के लिए लिप जॉब करवाया है, ताकि किसिंग सींस के दौरान वो अच्छी दिखें। वाणी ने कहा कि वह तो मीडिया से बिलकुल डिस्कनेक्टेड हैं। उन्हें तो यह सब पता भी नहीं चलता। वाणी ने बताया कि इस फिल्म को करके वह खुश हैं। वाणी का दावा है कि उन्होंने लिप जॉब नहीं करवाया है।

वाणी ने कहा, 'क्या आपको मेरी लिप्स देख कर ऐसा लगता है। यदि कराया होता तो यह खुले नजर आते और वैसे भी मेरे पास इतने पैसे नहीं हैं, जो मैं इन चीजों पर बर्बाद करूं। 'बेफिक्रे' 9 दिसम्बर को रिलीज हो रही है।

ये भी पढ़ें

image