चर्चा है कि वाणी ने 'बेफिक्रे' में हॉट और सेंसुअस दिखने के लिए लिप जॉब करवाया है, ताकि किसिंग सींस के दौरान वो अच्छी दिखें। वाणी ने कहा कि वह तो मीडिया से बिलकुल डिस्कनेक्टेड हैं। उन्हें तो यह सब पता भी नहीं चलता। वाणी ने बताया कि इस फिल्म को करके वह खुश हैं। वाणी का दावा है कि उन्होंने लिप जॉब नहीं करवाया है।