
नई दिल्ली | बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) का पैपराजी से खास लगाव देखने को मिलता है। वो हमेशा ही मीडिया फोटोग्राफर्स के साथ काफी फ्रेंडली रहते हैं लेकिन हाल ही में कुछ ऐसा हुआ कि वरुण धवन दौड़ के एक फोटोग्राफर को पकड़ लिया। छोटू पांडे नाम का एक फोटोग्राफर वरुण का फोटो ले रहा था तभी वरुण उनके पीछे भागने लगे और पकड़कर गोद में उठा लिया। यही वाक्या आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) के भाई अपारशक्ति खुराना (Aparshakti Khurrana) के साथ भी हुआ। दोनों ही स्टार्स का ये वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर आते ही वायरल हो गया है।
दरअसल वरुण धवन (Varun Dhawan) पैपराजी के बहुत फेवरेट हैं, वो एक्टर के हर लुक को अपने कैमरे में कैप्चर करते हैं। वरुण भी हमेशा फोटोग्राफर्स को रुककर पोज़ जरूर देते हैं। इस बार जब वरुण जिम से बाहर निकले तो एक फोटोग्राफर ने उनके काफी नज़दीक जाकर फोटो लेनी चाही जिसके बाद एक्टर ने उसे धर-दबोचा। इसके बाद वरुण ने छोटू पांडे को गोद में उठा लिया और थोड़ी दूर तक चले, फिर वो अपनी गाड़ी में बैठकर चले गए। इस तरह माहौल बेहद खुशनुमा बन गया। वरुण का वीडियो (Varun Dhawan Video) खूब लाइमलाइट बटोर रहा है।
View this post on Instagram#varundhawan and #aparshaktikhurana have fun with pap #ChotuPandey 😜 #viralbhayani @viralbhayani
A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on
वरुण धवन (Varun Dhawan) से ही मिलता जुलता वीडियो एक्टर अपारशक्ति खुराना (Aparshakti Khurrana) का भी सामने आया है। उन्होंने भी फोटोग्राफर छोटू पांडे को गोद में उठा लिया फिर उनके साथ कुछ फोटोज़ क्लिक करवाए। उसके बाद वो अपनी कार की तरफ गए लेकिन फिर वापस आकर फोटोग्राफर से कुछ बात करने लगे। दोनों का ये वीडियो खूब पसंद किया जा रहा है। विरल भयानी ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है।
Published on:
04 Mar 2020 02:44 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
