19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पापा से अलग होने के सवाल पर ये जवाब दिया वरूण धवन ने, देखें वीडियो

पापा से अलग होने के सवाल पर ये जवाब दिया वरूण धवन ने, देखें वीडियो

less than 1 minute read
Google source verification

image

Pawan Kumar Rana

Jul 20, 2016

varun02

varun02



अपनी आगामी फिल्म डिशूम के प्रमोशन के लिए जयपुर आए वरुण ने पत्रिका मुख्यालय विजिट के दौरान Patrika.com के साथ साझा की। पापा वरूण से अलग होने की खबर पर वरूण ने बताया कि यह सही है कि मैं फ्लैट ले रहा हूं, लेकिन अपने परिवार से दूर होने का सवाल
ही नहीं। दरअसल, हम जिस अपार्टमेंट में रहते हैं, उसी में मैं एक फ्लैट ले
रहा हूं। हमारा परिवार अब बड़ा हो गया है। भाई की शादी हो गई है। उनके बच्चे हैं,
ऐसे में एक फ्लैट की जरूरत थी, इसी वजह से मैं वो फ्लैट ले रहा हूं। वहां
भी रहूंगा...पापा मम्मी के पास भी रहूंगा। सच्चाई तो यह है कि न मैं अपने
परिवार से अलग हो रहा हूं, ना दूर हो रहा हूं...बस, एक फ्लैट ले रहा हूं।