अपनी आगामी फिल्म डिशूम के प्रमोशन के लिए जयपुर आए वरुण ने पत्रिका मुख्यालय विजिट के दौरान Patrika.com के साथ साझा की। पापा वरूण से अलग होने की खबर पर वरूण ने बताया कि यह सही है कि मैं फ्लैट ले रहा हूं, लेकिन अपने परिवार से दूर होने का सवाल
ही नहीं। दरअसल, हम जिस अपार्टमेंट में रहते हैं, उसी में मैं एक फ्लैट ले
रहा हूं। हमारा परिवार अब बड़ा हो गया है। भाई की शादी हो गई है। उनके बच्चे हैं,
ऐसे में एक फ्लैट की जरूरत थी, इसी वजह से मैं वो फ्लैट ले रहा हूं। वहां
भी रहूंगा...पापा मम्मी के पास भी रहूंगा। सच्चाई तो यह है कि न मैं अपने
परिवार से अलग हो रहा हूं, ना दूर हो रहा हूं...बस, एक फ्लैट ले रहा हूं।