23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वरुण ने कैटरीना की कर दी इस ‘जानवर’ से तुलना, शो के दौरान कही ऐसी बात मच सकता है बवाल

Arbaaz khan के शो 'Pinch' का हिस्सा बनें वरुण धवन।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Apr 11, 2019

varun-dhawan-compare-katrina-kaif-with-horse

varun-dhawan-compare-katrina-kaif-with-horse

बॅालीवुड स्टार Varun Dhawan जल्द ही फिल्म 'kalank' में नजर आने वाले हैं। इन दिनों वह जमकर इस फिल्म के प्रमोशन में जुटे हैं। इसी बीच हाल में वरुण, एक्टर और मशहूर निर्देशक Arbaaz Khan के शो 'Pinch' का भी हिस्सा बने। इस दौरान दोनों ने जमकर मस्ती की। शो के दौरान वरुण ने एक्ट्रेस कैटरीना कैफ को लेकर भी बातचीत की।

जब वरुण धवन से पूछा गया की कैटरीना की इंस्टाग्राम प्रोफाइल देखकर आप उन्हें किस जानवर जैसा कहेंगे तो एक्टर ने कैटरीना कैफ को घोड़ा कहा।

उन्होंने कहा, ' भले ही कैटरीना सोशल मीडिया पर एक्टिव हों, बहुत फन लविंग और पार्टी करती नजर आती हों लेकिन रीयल लाइफ में वह बेहद शांत और फोकस्ड हैं। वह मस्ती केवल तब करती हैं जब खाना खा रही होती हैं।'

गौरतलब है की वरुण धवन फिल्म 'कलंक' में जफर का किरदार अदा कर रहे हैं। कुछ वक्‍त पहले इस फ‍िल्‍म का टीजर और ट्रेलर र‍िलीज हुआ था जिसमें सेट की भव्‍यता और सीन्‍स देखकर लग रहा है क‍ि करण जौहर 'बाहुबली' और 'पद्मावत' जैसी फ‍िल्‍म बना रहे हैं। फिल्म काफी प्रोमेसिंग लग रही थी। इसमें सेट की भव्यता से लेकर एक्टिंग और कलाकारों के कॉस्‍ट्यूम तक, सब कुछ जबरदस्त है। अब देखना होगा की यह फिल्म बॅाक्स ऑफिस पर दर्शकों को कितनी प्रभावित करती है।