21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Salman Khan को ओटीटी पर नहीं देखना चाहते Varun Dhawan, आखिर ऐसा क्यों बोले एक्टर?

हाल में बॉलीवुड स्टार वरुण धवन (Varun Dhawan) ने सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। उनका कहना है कि वो सलमान को ओटीटी पर नहीं देखना चाहते।

2 min read
Google source verification

image

Vandana Saini

Sep 29, 2022

Salman Khan को ओटीटी पर नहीं देखना चाहते Varun Dhawan

Salman Khan को ओटीटी पर नहीं देखना चाहते Varun Dhawan

बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) इंडस्ट्री के दंबग कहे जाने वाले सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) की बेहद रिस्पेक्ट करते हैं। इतना ही नहीं लो सल्लू को अपना भाई मानते हैं, लेकिन हाल ही में वरुण ने उनके लिए ऐसी बात कह दी, जिसको सुनने के बाद कोई भी हैरान रह जाए। उनका कहना है कि 'वे सलमान को ओटीटी पर नहीं देखना चाहते हैं'। एक्टर का ये बयान सामने आने के बाद हर कोई ये जानना चाहते हैं कि आखिर उन्होंने ऐसा क्यों कहा? वरुण धवन इन दिनों अपने अपकमिंग हॉरर-कॉमेडी प्रोजेक्ट को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं। वो जल्द ही हॉरर कॉमेडी फिल्म 'भेड़िया' में नजर आने वाले हैं। वहीं फैंस भी उनकी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

हाल में उन्होंने अपने एक इंटरव्यू के दौरान सलमान खान के लिए ये बात कही की वो उनको सिर्फ उनको ओटीटी पर नहीं देखना चाहते। इंटरव्यू में उनसे पूछा गया था कि 'वो कौन से एक्टर्स हैं जो आटीटी पर कभी नहीं आएंगे और कौन सी एक्टर्स हैं जिन्हें ओटीटी पर आना चाहिए?' इस सवाल का जवाब देते हुए वरुण ने कहा कि 'वे चाहते थे कि सिद्धार्थ मल्होत्रा और शाहिद कपूर को ओटीटी डेब्यू करना चाहिए'।

साथ ही उन्होंने आगे कहा कि 'रोहित शेट्टी सर और सिद्धार्थ का तो अब एक शानदार शो भी आ रहा है। शाहिद भी ओटीटी डेब्यू कर रहे हैं फिल्म 'फर्जी' के साथ तो अब मुझे लगता है कि अमिताभ बच्चन सर को आना चाहिए। वे एक सीरीज या फिल्म में शानदार काम करेंगे'। साथ ही वरुण बोलते हैं कि 'सलमान खान सर को नहीं करना चाहिए। मैं सलमान भाई को ओटीटी पर नहीं देखना चाहता'।

यह भी पढ़ें: अपना गुनाह कबूल करेंगे Ajay Devgn! 'Drishyam 2' में खुलेंगे सारे राज


वरुण आगे कहते हैं कि 'जब ईद पर मैं उनको देखता हूं तो मैं बहुत खुश होता हूं, तो सिर्फ सलमान भाई को मैं ओटीटी पर नहीं देखना चाहता'। इंटरव्यू के दौरान उन्होंने एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के बारे भी बात की। दोनों साथ में साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म 'कलंक' में नजर आए थे। फिल्म में दोनों की जोड़ी को खासा पसंद भी किया गया था।

इतना ही नहीं दोनों ने एक साथ बॉलीवुड डेब्यू किया था। आलिया के बारे में बात करते हुए वरुण ने कहा कि 'आलिया उनके दिल के बहुत करीब हैं और उनके साथ उनकी केमिस्ट्री भी काफी शानदार है'। साथ ही उन्होंने ये भा कहा कि 'हम दोनों अच्छे दोस्त हैं और वे आलिया के साथ खुद दोबारा काम करना चाहते हैं। उन्हें उम्मीद है कि आने वाले समय में जल्द ऐसा होगा'।

यह भी पढ़ें: इस आर्टिस्ट ने खोली Alia-Ranbir के गाने 'Kesariya' गाने की पोल