नई दिल्लीPublished: Jul 27, 2021 09:01:30 am
Pratibha Tripathi
बॉलीवुड की हॉरर फिल्मों एक्टर अपने खास अभिनय से लोगों को ऐसे डरा देते है कि रात बीतना मुश्किल हो जाती है लेकिन यदि ये घटना सच में साबित हो जाए तो फिर यह सुनकर रौंगटे खड़े हो जाते हैं।
नई दिल्ली: रील लाइफ में हीरों दिखने वाले और अपने अभिनय से लोगों को प्रभावित करने वाले जब रीयल लाइफ में मुसीबत में फंसते हैं तो उन्हें भी पसीने छूट जाते हैं। ऐसा ही हुआ बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) के साथ जब वो एस शूट पर व्यस्त थे। वैसे तो भूत प्रेतों के कई किस्से उन्होंने सुनरखे थे, लेकिन जब वरुण को असल जिंदगी में भूत होने का अहसास हुआ तो उन्हें भी समझ आई हकीकत।