नई दिल्लीPublished: Dec 29, 2020 09:10:24 am
Neha Gupta
नई दिल्ली | बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) और सारा अली खान (Sara Ali Khan) की फिल्म कुली नंबर 1 (Coolie No. 1) हाल ही में रिलीज हुई है। लेकिन फिल्म को दर्शकों का बढ़िया रिस्पॉन्स नहीं मिल पाया। लोगों ने फिल्म के कुछ सीन्स को लेकर खूब ट्रोल किया और स्टार्स के अभिनय को ओवरएक्टिंग बताया। जाहिर है कि ये गोविंदा और करिश्मा कपूर की हिट फिल्म की रीमेक है जिसके बाद लोगों की उम्मीदें भी बहुत ज्यादा थी। हालांकि कुली नंबर 1 इसपर खरी नहीं उतर सकी है। अब फिल्म की IMDB रेटिंग भी सामने आ गई है जो बेहद हैरान करने वाली है। दर्शकों ने फिल्म को बहुत कम अंक देकर इसे कई फिल्मों से खराब बताया है।