
गरीब डांसर्स की मदद के लिए आगे आए वरुण धवन, रेमो डिसूजा- भूषण कुमार के साथ मिलकर करेंगे ये बड़ा काम
वरुण धवन ( varun dhawan ) इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3 डी' ( street dancer 3d ) की शूटिंग में व्यस्त हैं। इसी बीच एक्टर देश भर के स्ट्रीट डांसर्स के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाने जा रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वरुण, रेमो डिसूजा ( remo dsouza ) , निर्माता भूषण कुमार ( bhushan kumar ) और रेमो की पत्नी लिजेल डीसूजा राष्ट्रीय स्तर पर एक कैंपेन की शुरुआत करेंगे जो गरीब परिवारों से आने वाले डांसर्स को आगे बढ़ने में मदद करेगा।
इस बारे में जानकारी देते हुए वरुण ने बताया, 'फिल्म का उद्देश्य गरीब वर्ग से आने वाले डांसर्स की प्रतिभा को दुनिया भर को दिखाना है। हमने इसकी शुरुआत उन लोगों से की है जो फिल्म का हिस्सा है। वहीं वरुण ने आगे बताया कि यह कैम्पेन दूसरे प्रतिभावान डांसर्स को भी मौका देगा। असल स्ट्रीट डांसर्स के साथ काम करने का मेरा शानदार अनुभव रहा।'
उन्होंने आगे बताया, 'डांस और म्यूजिक मेरे लिए बहुत मायने रखती है और ये मेरे जिंदगी के कुछ चुनिंदा पैशन में से एक हैं। इन स्ट्रीट डांसर्स को देखकर में आश्चर्यचकित रह गया था। मुझे पता है कि सिर्फ यह फिल्म इनके प्रतिभा के साथ न्याय करने के लिए काफी नहीं है। इसलिए हमने यह सीरीज बनाई है। वरुण ने बताया कि कैम्पेन के अलावा भी फिल्म के निर्माता और निर्देशक मूवी की कमाई का कुछ हिस्सा डांसर्स के कल्याण के लिए खर्च करने वाले हैं।'
गौरतलब है कि 'स्ट्रीट डांसर 3 डी' में श्रद्धा कपूर और नोरा फतेही भी लीड रोल में हैं। यह फिल्म अगले साल गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज होगी।
Published on:
19 Sept 2019 03:38 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
