27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वरुण धवन ने अचानक बदला अपना हुलिया, शेयर की ऐसी वीडियो जिसे देख हंसी नहीं रोक पाएंगे आप

हाल में वरुण धवन (Varun dhawan) ने अपनी आगामी फिल्म स्ट्रीट डांसर 3D ( street dancer 3d ) की शूटिंग खत्म की है और अब उन्हें लेकर एक और बड़ी खबर सामने आ रही है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Aug 07, 2019

varun dhawan new video

varun dhawan new video

बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन (Varun dhawan) देश के उन सितारों में से एक हैं जिनके पास फिल्मों की लाइन लगी रहती हैं। हाल में उन्होंने अपनी आगामी फिल्म स्ट्रीट डांसर 3D ( street dancer 3d ) की शूटिंग खत्म की है और अब उन्हें लेकर एक और बड़ी खबर सामने आ रही है।

दरअसल, वरुण अब अपनी दूसरी फिल्म की शूटिंग में जुट गए हैं। अब वह कुली नंबर. 1 (Coolie No 1) के रीमेक की तैयारी में लग गए हैं। हाल में एक्टर ने इस बात की जानकारी देते हुए अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। शेयर की वीडियो में वरुण कुली नंबर. 1 के लिए शेव करवाते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को वरुण ने फनी फेस और फनी साउंड के साथ एडिट किया है। वरुण की यह वीडियो यकीनन आपको हंसने पर मजबूर कर देगी।

गौरतलब है कि यह फिल्म 1995 में आई फिल्म कुली नंबर 1 का रीमेक है। 1995 में आई कुली नंबर.1 में गोविंदा ( Govinda ) और करिश्मा कपूर ( karsima kapoor ) अहम भूमिका निभाते नजर आए थे जिसे डेविड धवन ( David Dhawan ) ने डायरेक्ट किया था। अब इस फिल्म में वरुण के साथ एक्ट्रेस सारा अली खान ( Sara Ali Khan ) लीड रोल में नजर आएंगी।

वरुण धवन की कुली नंबर. 1 में परेश रावल ( paresh rawal ) , राजपाल यादव ( rajpal yadav ) और जॉनी लिवर ( johny lever ) भी नजर आएंगे। परेश रावल इस फिल्म में कादर खान की भूमिका निभाते नजर आएंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक कुली नंबर. 1 का फेमस गाना 'मैं तो रस्ते से जा रहा था' का रीमेक बनाने का प्लान किया जा रहा है। इस गाने का नया वर्जन तनिष्क बागची कंपोज करेंगे। इस फिल्म का निर्देशन भी डेविड धवन कर रहे हैं।