24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वरुण धवन बनने वाले हैं पिता, पत्नी नताशा के बेबी बंप को किस करते हुए शेयर की फोटो

Varun Dhawan Natasha Dalal Become Parents Soon: वरुण धवन और नताशा दलाल ने अपने पैरेंट्स बनने की खुशखबरी फैंस के साथ एक प्यारी सी फोटो शेयर करते हुए दी है।

2 min read
Google source verification
varun_dhawan-natasha_dalal_announce_pregnancy33.jpg

Varun Dhawan-Natasha Dalal announce pregnancy

Varun Dhawan Natasha Dalal announce pregnancy: वरुण धवन ने इंस्टाग्राम पर अपनी पत्नी नताशा दलाल की प्रेगनेंसी की खुशखबरी शेयर की। दोनों कपल अपने पहले बच्चे के लिए बिल्कुल तैयार हैं। बता दें कि दोनों 24 जनवरी 2021 को शादी के के बंधन में बंधे। फोटो में वरुण अपनी पत्नी नताशा के बेबी बंप को किस करते हुए दिख रहे हैं।


एक्टर वरुण इंस्टाग्राम पर शेयर मोनोक्रोम फोटो में नताशा के साथ अपने मुंबई वाले घर के अंदर पोज देते नजर आ रहे हैं। फोटो में अभिनेता का पालतू कुत्ता जॉय भी उनके साथ दिख रहा है। फोटो में वरुण नताशा दलाल के बेबी बंप पर एक प्यारा सा किस करते नजर आ रहे हैं, जबकि वह अपने पेट को प्यार से सहलाती नजर आ रही हैं।

यह भी पढें: लंदन में आलिया भट्ट की काली साड़ी का जलवा, मोतियों की माला ने मोहा मन

Varun Dhawan instagram IMAGE CREDIT:


फोटो शेयर करते हुए वरुण ने लिखा, ''हम प्रेग्नेंट हैं, आप सभी के आशीर्वाद और प्यार की जरूरत है ।'' इस बीच सोशल मीडिया पर दोनो कपल को बधाई देने वालों की कतार लग गई है। उनके प्रशंसकों, दोस्तों और प्रियजनों की ओर से बधाई संदेश आ रहे हैं। करण जौहर ने कमेंट कर लिखा, “आप दोनों को प्यार!!!!!!! आपके और परिवार के लिए बहुत खुशी की बात है!!!! दुनिया की सबसे अच्छी अनुभूति में आपका स्वागत है।” भूमि पेडनेकर ने कहा, "बधाई हो।" अर्जुन कपूर ने कहा, "डैडी और मम्मी नंबर 1।"


वरुण धवन डेविड धवन के बेटे और रोहित शवन के भाई हैं। नताशा मुंबई स्थित फैशन डिजाइनर हैं और उनका अपना एक लेबल है। शादी से पहले उन्होंने और वरुण ने लंबे समय तक डेट किया।
वरुण को आखिरी बार नितेश तिवारी की फिल्म बवाल में जान्हवी कपूर और भेड़िया के साथ देखा गया था। वरुण अब अपनी अपकमिंग मूवी ‘बेबी जॉन’ में नजर आएंगे, जिसका टीजर हाल ही में रिलीज किया गया था।