30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मई में होने जा रही हैं वरुण धवन और नताशा दलाल की शादी, तारीख से लेकर वेन्यू डिटेल्स आई सामने

वरुण धवन (Varun Dhawan) की शादी की तारीख आई सामने नताशा दलाल (Natasha Dalal) को मई में बनाएंगे दुल्हनिया वरुण की बचपन की दोस्त हैं नताशा दलाल

2 min read
Google source verification

image

Neha Gupta

Feb 08, 2020

varun_d.jpg

नई दिल्ली | बॉलीवुड में कुछ सालों से कई बड़े सेलिब्रिटीज़ ने शादी की है। जिनमें दीपिका-रणवीर, अनुष्का शर्मा, सोनम कपूर और प्रियंका चोपड़ा का नाम शामिल हैं। आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की शादी की खबरें भी सामने आ रही हैं। वहीं अब वरुण धवन (Varun Dhawan) की शादी की तारीख सामने आ गई है। पहले भी वरुण की नताशा दलाल (Natasha Dalal) से शादी की खबरे सामने आती रही हैं लेकिन तब वो फिल्म स्ट्रीट डांसर 3डी (Street Dancer 3D) को लेकर बिज़ी थे। अब वरुण नताशा से शादी करने में बिल्कुल भी देर नहीं करना चाहते हैं। 2020 की गर्मियों में दोनों का शादी करने का मन चुका है।

View this post on Instagram

🐶

A post shared by Varun Dhawan (@varundvn) on

खबरों की मानें तो वरुण धवन (Varun Dhawan) और नताशा दलाल (Natasha Dalal) की शादी की तारीख भी सामने आ गई है। दोनों की शादी की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। पहले खबर आई थी कि दोनों की शादी गोवा में होगी लेकिन इस बातों पर विराम लगते हुए शादी थाईलैंड में होने जा रही है। 22 मई 2020 को दोनों शादी में बंधन में बंध जाएंगे। थाइलैंड के JW Marriott Khao Lak Resort & Spa में वरुण अपनी लॉंग टाइम गर्लफ्रेंड नताशा दलाल के साथ सात फेरे लेंगे। हालांकि खबर ये भी है कि कोरोना वायरस को देखते हुए शादी के वेन्यू में बदलाव भी किया जा सकता है।

जैसी की सभी जानते हैं कि वरुण धवन डायरेक्टर करण जौहर को अपना मेंटर मानते हैं तो वो शादी में कोई बड़ी भुमिका निभा सकते हैं। करण जौहर (Karan Johar) का ज्वैलरी ब्रांड त्यानी ज्वैलरी दोनों की शादी का हिस्सा रहेगा। यानी की नताशा (Natasha Dalal) और बाकी रिश्तेदार इसी ज्वैलरी ब्रांड के गहने पहन सकते हैं। हालांकि वरुण की शादी से पहले उनकी फिल्म कुली नंबर 1 (Coolie No 1) रिलीज़ हो जाएगी।