
Varun Dhawan Natasha Dalal Wedding Pics Goes Viral On Internet
नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन आज अपनी गर्लफ्रेंड नताशा दलाल ( Varun Natasha Wedding Pics ) संग शादी के बंधन में बंध गए हैं। काफी समय से फैंस वरुण की शादी की तस्वीरों का इंतजार कर रहे थे। जो कि अब खत्म हो चुका है। सोशल मीडिया पर वरुण और नताशा की शादी की तस्वीरें सामने आ गईं हैं। जिसमें कपल बेहद ही खूबसूरत लग रहा है।
सामने आईं पहली तस्वीर में आप देख सकते हैं कि वरुण धवन और नताश दलाल मंडप के सामने हाथ पकड़े बैठे हुए नज़र आ रहे हैं। इस दौरान कपल के गले में खूबसूरत फूलों की माला दिखाई दे रही है। दोनों के ही चेहरों पर शादी की खुशी साफ नज़र आ रही है। लुक की बात करें तो कपल ने मैच करते हुए कपड़ों को डिजाइन कराया है। जहां स्लिवर और ग्रीन कलर की शेरवानी में वरुण धवन हैंडसम लग रहे हैं। वहीं नताशा भी स्लिवर कलर के लंहगे में बेहद ही प्यारी लग रही हैं। फोटो पर ध्यान दें तो आप देखेंगे कि कपल के ठीक पीछे डेविड धवन खड़े हैं और उनके चेहरे पर अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा है।
दूसरी तस्वीर देखें तो इसमें वरुण नताशा का हाथ थामे हुए सात फेरे लेते हुए नज़र आ रहे हैं। वरुण के चेहरे पर हल्की सी स्माइल और नताशा शर्माते हुए पलके नीचे किए हुए वरुण के पीछे चल रही हैं। वरुण-नताशा की जोड़ी साथ में बेहद ही खूबसूरत लग रही है। तस्वीरों को देखने के बाद फैंस कपल को कमेंट कर बधाई हो कह रहे हैं।
Published on:
24 Jan 2021 11:18 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
