22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नोरा फतेही का ‘गर्मी’ सॉन्ग हुआ रिलीज, एक्ट्रेस ने दिखाया अबतक का अपना सबसे हॉट अंदाज

बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही (Nora Fatehi) का फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3डी (Street Dancer 3D)' से नया गाना 'गर्मी (Garmi Song)' रिलीज हो गया है। सॉन्ग का रिलीज होते ही यूट्यूब पर छा गया है।

2 min read
Google source verification
garmi_song_.jpeg

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही (Nora Fatehi) का फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3डी (Street Dancer 3D)' से नया गाना 'गर्मी (Garmi Song)' रिलीज हो गया है। सॉन्ग रिलीज होते ही यूट्यूब पर छा गया है। इस गाने में नोरा फतेही का हॉट अंदाज देखने को मिल रहा है। इस गाने में नोरा फतेही ने रेड कलर का आउटफिट पहना हुआ है। गाने में वरुण धवन नोरा को देखकर कहते हैं "अरे यार कोई एसी चला दो।"

'स्ट्रीट डांसर 3डी (Street Dancer 3D)' के गाने 'गर्मी सॉन्ग (Garmi Song)' को जबरदस्त रिसपॉन्स मिल रहा है। नोरा फतेही (Nora Fatehi Video) और वरुण धवन (Varun Dhawan) के इस सॉन्ग को नेहा कक्कड़ और बादशाह ने मिलकर गाया है। इस गाने में नोरा और वरुण धवन की काफी जबरदस्त कैमिस्ट्री देखने को मिल रही है। दोनों के इस गाने को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। गाने को नोरा (Nora Fatehi Video) ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर किया है।

बता दें, वरुण धवन (Varun Dhawan) और एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) की फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3डी (Street Dancer 3D)' 24 जनवरी को रिलीज होगी। इस फिल्म को रेमो डिसूजा (Remo D'souza) ने डायरेक्ट किया है, वहीं यह फिल्म टी सीरीज के बैनर तले बनी है।