15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुलिसकर्मी और वरूण की क्लोज फोटो पर भड़का फैन, पूछा- कहां है सोशल डिस्टेंसिंग, एक्टर का जवाब- इडियट

वरुण और एक पुलिसकर्मी की फोटो शेयर ट्विटर पर शेयर की। इसके कैप्शन में लिखा था कि वरूण ने पुलिसकर्मी को कोरोना से लड़ाई में आगे रहने के लिए धन्यवाद दिया। एक यूजर ने फोटो देख लिखा, 'सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क और गल्वज कहां है।

less than 1 minute read
Google source verification
पुलिसकर्मी और वरूण की क्लोज फोटो पर भड़का फैन, पूछा- कहां है सोशल डिस्टेंसिंग, एक्टर का जवाब- इडियट

पुलिसकर्मी और वरूण की क्लोज फोटो पर भड़का फैन, पूछा- कहां है सोशल डिस्टेंसिंग, एक्टर का जवाब- इडियट

मुंबई। लॉकडाउन के दौरान सिने स्टार्स अपनी फोटोज सोशल मीडिया पर खूब शेयर कर रहे हैं। कुछ स्टार्स पुराने फोटोज को याद के रूप में शेयर कर रहे हैं। हालांकि इससे कुछ लोग कन्फयूज हो रहे हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है। इसमें एक्टर वरुण धवन पर सोशल डिस्टेंसिंग उल्लंघन का आरोप लगाया गया है।

दरअसल, एक वेबसाइट ने वरुण और एक पुलिसकर्मी की फोटो शेयर ट्विटर पर शेयर की। इसके कैप्शन में लिखा था कि वरूण ने पुलिसकर्मी को कोरोना से लड़ाई में आगे रहने के लिए धन्यवाद दिया। एक यूजर ने फोटो को देख लिखा, 'सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क और गल्वज कहां है। इडियट (वरुण) हाथ मिलाकर पुलिसकर्मी को इंफेक्शन का खतरा दे रहा है। यह एक्टर गलत उदाहरण पेश कर रहा है।'

चूंकि यूजर ने इस ट्वीट में वरुण को भी टैग किया था। एक्टर ने जवाब दिया। उन्होंने लिखा,' इडियट, ये फोटो 2 महीने पहले की है। आपको प्यार।' यूजर ने इस जवाब पर अपनी बात फिर से रखी। उसने लिखा,'इसमें कहां लिखा है कि फोटो पुराना है।'

View this post on Instagram

Once this ends I will celebrate like this

A post shared by Varun Dhawan (@varundvn) on

कोरोना के चलते लॉकडाउन है और इसमें इस तरह की गलतफहमी हो रही है। खासकर सेलेब्स के साथ। क्योंकि सेलेब्स पुरानी फोटोज शेयर कर रहे हैं।