28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘कलंक’ की शूटिंग के पहले दिन ही जानी दुश्मन बन गए थे आलिया और वरुण, फिर ऐसे हुई दोस्ती

Alia Bhatt और Varun Dhawan ने Karan Johar की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था।

2 min read
Google source verification
Varun Dhawan Alia Bhatt

Varun Dhawan Alia Bhatt

इन दिनों आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और वरुण धवन (Varun Dhawan) अपनी अपकमिंग फिल्म 'कलंग' (Kalank )को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। इस फिल्म का टीजर मंगलवार को रिलीज किया गया है। बता दें कि इससे पहले भी आलिया और वरुण कई फिल्म में एक साथ कर चुके हैं। दोनों ने एक साथ करण जौहर (Karan Johar) की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। फिल्म 'कलंक' के टीजर लॉन्च के मौके पर दोनों कलाकारों ने शूटिंग के दौरान सेट से जुड़े अनुभव साझा किए।

वरुण ने शूटिंग के दौरान का एक वाक्या शेयर किया। उन्होंने बताया, 'जब कलंक की शूटिंग शुरू की थी उस दौरान आलिया काफी एटिट्यूड में थीं। मुझे लगा दो-तीन बड़ी फिल्में साइन कर ली हैं, इस वजह से ऐसा है। जब इस बारे में मैंने आलिया से पूछा तो उन्होंने कहा कि ऐसा कुछ नहीं है। मैं बस अपने कैरेक्टर में हूं। एक दिन ऐसा हुआ कि मैं सेट पर थोड़ा लेट आया और मैंने सभी से इस बात के लिए माफी मांगी।'

Alia Bhatt sonakshi aditya roy kapoor" src="https://new-img.patrika.com/upload/2019/03/13/varun5_2_4272314-m.jpg">

इसके बाद वरुण ने कहा, 'इतना सब होने के बाद भी आलिया मुझसे बात नहीं कर रही थी। इसके बाद एक सीन की शूटिंग होनी थी जिसमें आलिया को एक कैरेज में चढ़ना था। मुझे पता था कि वह जरूर गिरेगी। फिर गिर के जाएगी किधर? मुझे ही पकड़ना है और ऐसा ही हुआ। इसके बाद आलिया हंसी और फिर सब कुछ नॉर्मल हो गया।' इस मूवी में आलिया और वरुण के अलावा माधुरी दीक्षित, संजय दत्त, आदित्य रॉय कपूर, सोनाक्षी सिन्हा भी लीड रोल में हैं।