
'Avengers' के आगे 'Kalank' ने टेके घुटने! वरुण ने कहा- कोशिश यहीं की 'एवेंजर्स' आए उससे पहले कर लें कमाई!
बॅालीवुड की मोस्ट अवेटिड फिल्म 'Kalank' आने वाली 17 अप्रेल को रिलीज होने जा रही है। Karan Joharकी इस फिल्म में Alia Bhatt , Varun Dhawan , Madhuri Dixit, Sanjay Dutt, Sonakshi Sinhaऔर Aditya Roy Kapur मुख्य किरदार निभा रहे हैं। इन दिनों सभी स्टार्स फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त हैं। इसी बीच हाल में वरुण धवन का एक बयान सामने आया है।
वरुण धवन जो फिल्म में जफर का किरदार निभा रहे हैं उन्होंने मीडिया से बातचीत को दौरान कहा, 'हम ऐसे वक्त में फिल्म रिलीज कर रहे हैं जब लगातार बड़ी फिल्में रिलीज हो रही हैं। लेकिन आज के वक्त में अच्छी बात यह है की देश में इतनी सक्रीन्स हैं की दो बड़ी फिल्में एक साथ रिलीज की जा सकती है। साथ ही हमें अगले हफ्ते भी कुछ स्क्रीन्स मिलेंगे जब एवेंजर्स रिलीज होगी।'
वरुण धवन ने आगे कहा,''एवेंजर्स' की टाइमिंग 3 घंटे 3 मिनट है वहीं हमारी फिल्म छोटी है। ऐसे में हमें इस बात का भी फायदा मिल सकता है। वहीं 17 अप्रेल को फिल्म रिलीज करने से बड़े त्यौहारों की छुट्टी का भी फायदा मिलेगा।'
अब देखना होगा की 'कलंक' की एवेंजर्स से टक्कर कितनी भारी पड़ती है।
Published on:
10 Apr 2019 02:01 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
