
varun and sara ali
अभिनेता वरुण धवन ने अभिनेत्री सारा अली खान पर उनके कपड़ों के रंगों की नकल करने का आरोप लगाया है। वरुण धवन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा की। इसमें वह कोरियोग्राफर गणेश आचार्य के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं। वरुण ने इस पोस्ट में सारा अली खान को भी टैग किया। वह इसमें एक डांस नंबर के लिए रिहर्सल करते दिख रहे हैं। इसमें वरुण और सारा दोनों पीली टी-शर्ट पहने दिखाई दे रहे हैं।
वरुण ने तस्वीर पोस्ट करते हुए सारा पर मजाकिया अंदाज में उनकी नकल करने और एक ही तरह के कपड़े पहनने का आरोप लगाया है। उन्होंने लिखा,'सारा जी ने मेरे वस्त्रों के रंगों की कॉपी कर ली।' इस पर सारा अली खान ने जवाब देते हुए कहा- वरुण धवन तुमने मेरा इमोजी, मेरा राइमिंग कैप्शन और ये भी चुरा लिया। अब मेरा डांस कॉपी मत करना।
डेविड धवन के निर्देशन में बनी फिल्म 'कुली नंबर-1' में दोनों सितारे एक साथ दिखाई देंगे। यह फिल्म 1995 में गोविंदा और करिश्मा कपूर अभिनीत फिल्म की रीमेक है। इस कॉमेडी फिल्म के अगले साल मई में रिलीज होने की उम्मीद है।
Published on:
26 Aug 2019 06:47 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
