जंगल में अचानक बाघ को देख वरुण धवन की निकली हवा, वीडियो में फेक स्माइल देने लगे एक्टर
2023 का वेलकम करने के लिए फिल्मी सितारों ने भी कमर कस ली है। नए साल का जश्न मनाने के लिए बी-टाउन सेलेब्स घूमने निकल पड़े हैं। कोई दोस्तों के साथ, तो कोई पत्नी और बच्चों के साथ नए साल का जश्न मनाने निकल पड़ा है। इस बीच वरुण धवन का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक बाघ उनकी जीप के बगल से होकर गुजरता दिख रहा है। वरुण धवन पहले तो थोड़ा घबराते हैं। फिर फेक स्माइल मारते हुए दिखते हैं।