5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

icon

प्रोफाइल

जल्द ही अपने पिता डेविड धवन के डायरेक्शन में काम करेंगे वरुण

खबर मिली है कि वरुण जल्द ही अपने पिता डेविड धवन की फिल्म में नजर आएंगे, उन्होंने बताया कि वह प्रोजेक्ट पर विचार कर रहे हैं

less than 1 minute read
Google source verification

image

Abhishek Srivastav

Dec 07, 2015

Varun-david

Varun-david

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन इन दिनों अपनी आगामी फिल्म दिलवाले के प्रमोशन में बिजी हैं। लेकिन खबर मिली है कि वरुण जल्द ही अपने पिता डेविड धवन की फिल्म में नजर आएंगे। वरुण ने कहा कि हां हमारे दिमाग में इस बारे में तमाम विचार चल रहे हैं। मैं जल्द अपने पिता के साथ काम करूंगा, लेकिन फिलहाल इस पर कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।

गौरतलब है कि वरुण की मैं तेरा हीरो डेविड धवन द्वारा निर्देशित थी। फिल्म में इलियाना डीक्रूज और नरगिस फाखरी मुख्य भूमिका में थीं।

हालांकि वरुण इन दिनों अपनी फिल्म दिलवाले का प्रमोशन कर रहे हैं। उनके ऊपर फिल्माए गए गाने मनवा मा इमोशन जागे रे को मिल रही प्रतिक्रिया से वह काफी खुश हैं।

उन्होंने कहा कि गाने को अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। गाने को दर्शकों से इतनी सकारात्मक प्रतिक्रिया मिलना सुखद है। उम्मीद है कि दर्शक फिल्म का भी आनंद उठाएंगे। बता दें कि रोहित शेट्टी के निर्देशन में बन रही फिल्म दिलवाले में शाहरुख खान, काजोल वरुण और कृति सेनन मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म 18 दिसंबर को रिलीज होगी।

ये भी पढ़ें

image