22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bawaal के बाद वरुण धवन इस फिल्म में मचाएंगे बवाल, जवान के डायरेक्टर एटली के साथ करेंगे काम

Varun Dhawan Upcoming Film: वरुण धवन इन दिनों अपनी फिल्म 'बवाल' को लेकर चर्चा में हैं। नितेश तिवारी के निर्देशन में बनी यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई है। लेकिन अब वो नए प्रोजेक्ट के लिए काम करना शुरू कर दिए हैं।

2 min read
Google source verification
Varun Dhawan upcoming film Vd18 with Atlee Kumar after Bawaal

वरुण धवन और एटली कुमार

Varun Dhawan Upcoming Film: वरुण धवन इन दिनों अपनी फिल्म 'बवाल' को लेकर चर्चा में हैं। लेकिन अब वरुण अपने अगले प्रोजेक्ट में जुट गए हैं। वह एटली की फिल्म में नजर आएंगे। एटली वो डायरेक्टर हैं जिनके साथ साउथ सिनेमा का हर बड़ा सुपरस्टार काम करने की इच्छा रखता है। महज 37 साल की उम्र में एटली ने खूब नाम कमाया है।

इतना ही नहीं शाहरुख खान की फिल्म जवान के कोई और नहीं, बल्कि एटली कुमार ही हैं। फैंस लंबे समय से जवान का इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच वो वरुण धवन के साथ नए प्रोजेक्ट जिसे फिलहाल ‘वीडी18’ कहा जा रहा है, उसपर काम शुरू कर दिए हैं। वरुण धवन ‘वीडी18’ को लेकर काफी उत्साहित हैं। इस बारे में हाल ही में उन्होंने बात की है।

‘वीडी18’ को लेकर हैं उत्साहित वरुण धवन
वरुण धवन ने एटली की तारीफ करते हुए कहा, “वीडी18 को खास बनाने में एटली कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। वह फिलहाल इस फिल्म को लेकर बहुत ज्यादा खुलासा नहीं करेंगे। यह एक बड़ी एक्शन फिल्म है, जिसमें दर्शकों को एंटरटेनमेंट का जबर्दस्त डोज मिलेगा। मैं भी इसमें कोई कसर नहीं छोड़ूंगा।”

वरुण धवन ने ‘पठान' का किया जिक्र
बातचीत के दौरान वरुण ने शाहरुख खान का भी जिक्र किया और फिल्म पठान के बारे में बात की। वरुण धवन ने कहा, “फिल्म 'पठान' के प्रमोशन के लिए शाहरुख खान ने कहीं भी जाने का फैसला नहीं किया, लेकिन फिर भी वह बड़ी संख्या में दर्शकों को आकर्षित करने में कामयाब रहे। यह असल में एक्टर और उनकी फिल्म के लिए वास्तविक प्यार है।”

अब 'सिटाडेल' में आएंगे नजर वरुण धवन
वरुण धवन ने यह भी कहा, “यह बहुत कठिन है, क्योंकि हम एक बहुत ही असुरक्षित दुनिया में रहते हैं जहां हम लोगों को यह दिखाना चाहते हैं कि हमें कितने लोग फॉलो कर रहे हैं।” इतना ही नहीं एटली की ‘वीडी18’ के अलावा वरुण धवन के पास 'सिटाडेल' भी है। इसमें वह सामंथा रुथ प्रभु के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे।