
varun-dhawan-will-not-be-in-coolie-no-1-sequel
लंबे समय से यह चर्चा चल रही थी कि वरुण धवन अपने पिता की सुपरहिट फिल्म 'कुली नंबर 1' के रीमेक में नजर आएंगे। इससे पहले वरुण ने पिता डेविड के साथ 2013 में ‘मैं तेरा हीरो’ फिल्म में काम किया था। ‘कुली नंबर वन’ को गोविंदा और करिश्मा कपूर स्टारर फिल्म का रीमेक कहा जा रहा है लेकिन वरुण धवन ने बताया है कि यह फिल्म रीमेक नहीं है बल्कि यह एक अलग फिल्म होगी।
वरुण धवन ने कहा कि ये रीमेक फिल्म नहीं है। उन्होंने बताया, “इस फिल्म को अडॉप्ट किया गया है। इसके स्क्रीनप्ले में कोई बदलाव नहीं किया गया जाएगा, लेकिन फिल्म में बहुत सारी चीजों को चेंज किया जाएगा। जिसकी वजह से यह फिल्म ऑरिजनल से बिल्कुल अलग होगी। फिल्म का स्क्रीनप्ले मुझे पसंद आया। मैंने पिछले 15 सालों में इस तरह की एंटरटेनिंग फिल्म नहीं देखी हैं।
बता दें, हाल में वरुण धवन फिल्म 'कलंक' में नजर आए। हालांकि यह फिल्म दर्शकों को कुछ खास पसंद नहीं आई है।
Published on:
23 Apr 2019 06:46 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
