
Varun Sharma Emotional Note
नई दिल्ली: फिल्म इंडस्ट्री में एक और मौत ने सबको चौंका दिया। सेलेब्रिटी मैनेजर दिशा सालियान (Disha Salian dies) की 14वीं मंज़िल से गिरकर मौत हो गयी। वह मुंबई (Mumbai) में अपने बॉयफ्रेंड के साथ रहती थीं। दिशा सालियान सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) और वरुण शर्मा (Varun Sharma) जैसे कलाकरों की मैनेजर रह चुकी थीं। ऐसे में उनकी मौत से हर कोई शॉक्ड है। एक्टर वरुण शर्मा ने दिशा के साथ तस्वीर शेयर कर एक इमोशनल (Varun Sharma Emotional Note) नोट लिखा है। वह कहते हैं मुझे अभी भी यकीन नहीं हो रहा है कि तुम जा चुकी हो।
वरुण शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल (Varun Sharma Instagram Picture) से दिशा के साथ तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'मेरे पास शब्द नहीं हैं। निशब्द हूं। सुन्न। यह बिल्कुल भी असली नहीं लगता। बहुत सारी यादें हैं। बहुत ही अच्छी इंसान और एक अच्छी दोस्त। हमेशा तुम्हारे चेहरे पर एक मुस्कान रहती थी। रोजाना पेश आने वाली दिक्कतों को बहुत ही आसानी से डील करती थीं। तुम्हारी बहुत याद आएगी। आपके परिवार के लिए दुआएं। मुझे अब भी यकीन नहीं हो रहा है, दिशा तुम चली गई हो। बहुत जल्दी चली गई हो।'
View this post on InstagramA post shared by Varun Sharma (@fukravarun) on
वरुण शर्मा की इस पोस्ट पर एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) ने कमेंट करते हुए लिखा, 'भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।' एक्ट्रेस मौनी रॉय (Mouni Roy) ने लिखा, 'अभी भी शॉक में हूं। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।'
रिपोर्ट्स के अनुसार, सोमवार रात को दिशा मुंबई के मलाड में स्थित अपनी बिल्डिंग की 14वीं मंज़िल की छत से गिर पड़ी थीं, जिससे उनकी मौत हो गयी। पीपिंग मून वेबसाइट की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि दिशा ने छत से कूदकर जान दी है। हालांकि पुलिस को अभी कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है और मौत के कारण की जांच जारी है। अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ मलाड के जनकल्याण नगर इलाक़े में रहती थीं। दिशा के सोशल मीडिया प्रोफाइल्स के मुताबिक, वो कॉर्नरस्टोन स्पोर्ट्स एंड एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड में बतौर मैनेजर काम कर रही थीं। दिशा ने वरुण शर्मा के साथ बतौर मैनेजर एक साल तक काम किया था।
Published on:
10 Jun 2020 10:44 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
