
VEENA MALIK GAVE WRONG STATEMENT AGAINST SALMAN KHAN
पाकिस्तानी एक्ट्रेस Veena Malik लगातार अपने जहरीले ट्वीट के कारण चर्चा के केन्द्र में हैं। वह लगातार भारत से लेकर बॉलीवुड और स्टार्स को अनाप-शनाप बोल रही हैं। pulwama attack के बाद VEENA ने बॉलीवुड के कई सितारों को लेकर भी अनाप-शनाप कमेंट्स किए हैं। हाल में उन्होंने SALMAN KHAN को लेकर भी अनर्गल बयान दिया।
हाल में भारतीय एयर फोर्स ने एलओसी को पार करते हुए आतंकियों के शिविरों को तहस-नहस कर दिया। एयरफोर्स के इस एक्शन पर पूरे देश में खुशी का माहौल देखने को मिला। बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी। सलमान ने अपने Twitter पर भारतीय वायुसेना के जज्बे को सलाम किया जिसे लेकर वीना मलिक ने सलमान खान पर हमला बोला। वीना मलिक ने सलमान खान के Tweet को साझा करते हुए लिखा Salaam Salman Gee....!!! Aap ki @IAF_MCC ki Khabar Lay Lo #PakistanZindabad
बता दें वीना बॉलीवुड में भी अपनी किस्मत आजमा चुकी हैं। यहां उन्होंने तकरीबन 10 फिल्में की हैं। साथ ही वह 'बिग बॉस' में भी नजर आ चुकी हैं। वीना की इन हरकतों को देखते हुए एक भारतीय यूजर ने वीना को Tweet किया, 'कोई इतना बेशर्म कैसे हो सकता है। यह वहीं औरत है जिसने भारत से काफी पैसा कमाया है और अब यह भारत और उसके पीएम को अपशब्द कह रही है। बॉलीवुड का मजाक उड़ा रही है। घटिया व्यक्ति है यह। इसके जवाब में वीणा ने लिखा, 'सिर्फ पैसा ही नहीं कमाया बल्कि कुछ कमाल के पब्लिक स्टंट से भी वास्त रहा। लगता है तुम लोगों ने मुझसे कुछ-एक चीजें जरुर सीखे हो। '
Published on:
28 Feb 2019 05:42 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
