Veer Pahariya and Tara Sutaria: एक्ट्रेस तारा सुतारिया एक बार फिर सुर्खियों में हैं। लेकिन इस बार वो अपने पर्सनल लाइफ के वजह से चर्चा में है। जिसमें वीर पहाड़िया ने कमेंट कर कहा…
Veer Pahariya: बॉलीवुड की फेंमस एक्ट्रेस तारा सुतारिया एक बार फिर सुर्खियों में हैं। लेकिन इस बार वो अपने पर्सनल लाइफ के वजह से चर्चा में है। पिछले दिनों से कई बार तारा का नाम अलग-अलग सेलेब्रिटीज़ के साथ जोड़ा जा रहा था। जिनमें सिंगर एपी ढिल्लों और एक्टर वीर पहाड़िया के साथ पहने भी कई बार चर्चे में रही थी थी। अब फैंस को ऐसा लगता है कि इन अफवाहों पर विराम लग चुका है। क्योंकि तारा सुतारिया और वीर पहाड़िया ने सोशल मीडिया पर खुलेआम एक-दूसरे के लिए अपने जज़्बात जाहिर करते नजर आए है।
एक्ट्रेस तारा सुतारिया ने हाल में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सिंगर एपी ढिल्लों के साथ अपने नए गाने 'थोड़ी सी दारू' की शूटिंग के दौरान की कुछ तस्वीरें साझा कीं है। जिसमें कुछ रोमांटिक फोटोज़ पर फैंस ने खूब प्यार लुटाया है, लेकिन जो सबसे ज्यादा चर्चा में है, वो था वीर पहाड़िया का कमेंट। बता दें कि वीर ने तारा की पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, 'My Love'इसका मतलब है 'मेरा प्यार'। इस कमेंट ने फैंस का ध्यान पूरा खींचा है, लेकिन तारा का जवाब और भी ज्यादा खास था। तारा ने वीर के इस कमेंट पर रिप्लाई करते हुए लिखा, 'Mine' और इसके साथ हार्ट वाली इमोजी भी शेयर की। इन सबको देखने बाद फैंस ये कयास लगा रहे है कि दोनों का रिश्ता पर कंफर्म हो गया है।
दरअसल कुछ महीने पहले तारा और वीर को एक स्पेनिश रेस्टोरेंट से साथ में बाहर आते हुए स्पॉट किया गया था। तभी से दोनों के रिलेशनशिप की खबरें सोशल मीडिया पर तेज होने लगी थीं। लेकिन अब खुद दोनों ने एक-दूसरे के लिए जो प्यार जताया है, उससे ये पता चल गया है कि तारा और वीर अब एक कपल हैं। फैंस अब इस नए जोड़े को लेकर काफी एक्साइटेड हैं।