23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Soundarya Sharma के वीडियो से मचा बवाल, कहा- मैं व्रत में थी, बहुत गंदा मैसेज किया अक्षय कुमार ने…

Soundarya Sharma: सौंदर्या शर्मा इन दिनों अपनी हाल में रिलीज फिल्म 'हाउसफुल 5' को लेकर चर्चा में हैं। सौंदर्या शर्मा अपने इंटरव्यू में अक्षय कुमार के बयान को लेकर भी…

2 min read
Google source verification
Soundarya Sharma के वीडियो से मचा बवाल, कहा- व्रत में थी मैं, बहुत गंदा मैसेज किया अक्षय कुमार ने...

फोटो सोर्स: सौंदर्या शर्मा और अक्षय कुमार के X द्वारा

Soundarya Sharma: एक्ट्रेस और डॉक्टर सौंदर्या शर्मा इन दिनों अपनी हाल में रिलीज फिल्म 'हाउसफुल 5' को लेकर चर्चा में हैं। दरअसल फिल्म के गाने 'लाल परी' में उनके डांस स्टेप्स की खूब तारीफ हो रही है। लेकिन सौंदर्या शर्मा एक इंटरव्यू का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें उन्होंने अक्षय कुमार पर गंभीर आरोप लगाए है। बता दें कि सौंदर्या शर्मा ने शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट में अक्षय कुमार पर आरोप लगाया कि उन्होंने उन्हें कुछ गंदे मैसेज भेजे और बताया कि ये सब तब हुआ जब सौंदर्या नवरात्रि के व्रत में थीं।

एक्ट्रेस कहा- व्रत में थी मैं, बहुत गंदा मैसेज किया अक्षय कुमार ने…

एक्ट्रेस सौंदर्या शर्मा ने साथ ही इस पॉडकास्ट में बताया कि 'अक्षय सर बहुत मस्तीखोर हैं, बहुत प्रैंक करते हैं। मैं और जैकलीन बैठे हुए थे और उस समय नवरात्रि चल रहा था और मैं व्रत पर थी, और अक्षय सर की आदत है वो किसी न किसी को छेड़ते रहते हैं। हम सब खाने की टेबल पर बैठे थे और अक्षय सर ने जैकलीन का फोन उठाया और अचानक एक बहुत गंदा सा मैसेज किया। उससे पहले लवी-डवी मैसेजेस थे।" इसके साथ ही सौंदर्या ने आगे बताया कि "मैं उसके चेहरे की तरफ देख रही थी और वो रिएक्ट तक नहीं कर पा रही थी। क्योंकि उसको पता ही नहीं था, थोड़ी देर बाद उसने फोन उठाया और बोली थैंक यू अक्षय, थैंक यू। लेकिन इस पर मेरी तो हालत खराब हो गई थी"।

Soundarya Sharma के वीडियो से देखें फैंस का रिएक्शन

इस बयान के बाद सौंदर्या शर्मा को लेकर सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया है। लोग इस पर कई तरह की रिएक्शन देने लगे। बता दें कि एक फैंस ने लिखा कि 'वो अक्षय को काफी फनी अंदाज में एक्सपोज कर रही है।' तो वहीं दूसरें फैंस ने लिखा, 'ये कहानी उनकी अगली फिल्म में होनी चाहिए, ये अच्छे है। इसके साथ ही अन्य फैंस ने तो यहां तक लिखा कि 'ये वो मसाला है जिसकी हमें हर पॉडकास्ट एपिसोड में जरूरत होती है, और हसनें लगे"। फिलहाल इस मामले में अभी तक अक्षय कुमार की तरफ से कोई भी रिएक्शन नहीं आया है।