16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

TRAILER OUT: राम गोपाल वर्मा का नया धमाका-‘वीरप्पन’

जब तक जिंदा रहा, चर्चा में रहा। अब वह एक बार फिर चर्चा में है, लेकिन इस बार रीयल में नहीं, रील की वजह से चर्चा में है...

less than 1 minute read
Google source verification

image

Dilip Chaturvedi

Apr 19, 2016

veerappan

veerappan

मुंबई। एक वक्त था, जब कर्नाटक और तमिलनाडू के जंगलों में उसका एकछत्र राज रहा है। नाम- वीरप्पन। जी हां, चंदन तस्कर, जिसकी दहशत से भला कौन परिचित नहीं होगा। जब तक जिंदा रहा, चर्चा में रहा... । अब वह एक बार फिर चर्चा में है, लेकिन इस बार वह रीयल में नहीं, रील की वजह से चर्चा में है। इसे अंजाम दिया है जाने-माने फिल्मकार राम गोपाल वर्मा ने। रामू ने 'वीरप्पन' नाम से ही फिल्म बनाई है, जिसका ट्रेलर रिलीज हो गया है। ट्रेलर को लोग काफी पसंद भी कर रहे हैं।


ट्रेलर में राम गोपाल वर्मा का स्टाइल साफ तौर से देखा जा सकता है। यह ट्रेलर सन्नाटे के बीच बिना किसी डायलॉग के खून खराबे से लैस है। इस फिल्म के साथ राम गोपाल वर्मा एक बार फिर धमाका करने को तैयार हैं। बता दें कि फिल्म की कहानी भारत के सबसे बड़े डाकू वीरप्पन की है। 2004 में को एसटीएफ ने कर्नाटक और तमिलनाडु की सीमा से लगे जंगल में मुठभेड़ के दौरान चंदन तस्कर वीरप्पन को मार गिराया था। इस दौरान वीरप्पन ने हजारों जानें ली, साथ ही हाथियों के दांत का अवैध व्यापार भी करता रहा।

इस फिल्म के प्रोड्यूसर सचिन जोशी हैं, जबकि फिल्म का निर्देशन रामगोपाल वर्मा ने किया है। यह फिल्म अनुराग कश्यप की फिल्म 'रमन राघव' के साथ ही 27 मई को रिलीज होगी।

ये भी पढ़ें

image