मुंबई। एक वक्त था, जब कर्नाटक और तमिलनाडू के जंगलों में उसका एकछत्र राज रहा है। नाम- वीरप्पन। जी हां, चंदन तस्कर, जिसकी दहशत से भला कौन परिचित नहीं होगा। जब तक जिंदा रहा, चर्चा में रहा... । अब वह एक बार फिर चर्चा में है, लेकिन इस बार वह रीयल में नहीं, रील की वजह से चर्चा में है। इसे अंजाम दिया है जाने-माने फिल्मकार राम गोपाल वर्मा ने। रामू ने 'वीरप्पन' नाम से ही फिल्म बनाई है, जिसका ट्रेलर रिलीज हो गया है। ट्रेलर को लोग काफी पसंद भी कर रहे हैं।