
इस साल रिलीज हुई फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' के एक्टर सुमित व्यास ने टीवी एक्ट्रेस एकता कौल संग शादी रचा ली है। ये शादी जम्मू में हुई। सोशल मीडिया पर इस कपल की शादी की तस्वीरें पोस्ट की गई हैं।

इस कपल की शादी की सभी रस्में 13 सितंबर से शुरू हो गईं थीं। इनकी ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही हैं।

एकता और सुमित की दोस्त एक्ट्रेस मालिनी ठाकुर ने अपनी इंस्टा पर इस शादी समारोह की कई तस्वीरें शेयर की हैं। मालिनी ने इन तस्वीरों के साथ कैप्शन लिखा, 'ओ ठाकुर तू तो गयो।'

बता दें फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' के अलावा सुमित व्यास ने वेब सीरीज Permanent Roommates में भी दमदार किरदार से धमाल मचाया था।

जबकि एकता कौल कई टीवी सीरियल्स और रियलिटी शोज में देखी जा चुकी हैं। 'मेरे अंगेने', 'रब से सौणा इश्क' और 'झलक दिखला जा' जैसे कई शोज ने काम किया है।