26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘वीरे दी वेडिंग’ के इस एक्टर ने टीवी एक्ट्रेस एकता कौल से रचाई शादी, तस्वीरें आई सामने

'वीरे दी वेडिंग' के इस एक्टर ने टीवी एक्ट्रेस एकता कौल से रचाई शादी, तस्वीरें आई सामने

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Rahul Yadav

Sep 16, 2018

Sumit Vyas

इस साल रिलीज हुई फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' के एक्टर सुमित व्यास ने टीवी एक्ट्रेस एकता कौल संग शादी रचा ली है। ये शादी जम्मू में हुई। सोशल मीडिया पर इस कपल की शादी की तस्वीरें पोस्ट की गई हैं।

Sumit Vyas and Ekta Kaul

इस कपल की शादी की सभी रस्में 13 सितंबर से शुरू हो गईं थीं। इनकी ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही हैं।

Sumit Vyas and Ekta Kaul

एकता और सुमित की दोस्त एक्ट्रेस मालिनी ठाकुर ने अपनी इंस्टा पर इस शादी समारोह की कई तस्वीरें शेयर की हैं। मालिनी ने इन तस्वीरों के साथ कैप्शन लिखा, 'ओ ठाकुर तू तो गयो।'

Sumit Vyas and Ekta Kaul

बता दें फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' के अलावा सुमित व्यास ने वेब सीरीज Permanent Roommates में भी दमदार किरदार से धमाल मचाया था।

Sumit Vyas and Ekta Kaul

जबकि एकता कौल कई टीवी सीरियल्स और रिय‍लिटी शोज में देखी जा चुकी हैं। 'मेरे अंगेने', 'रब से सौणा इश्क' और 'झलक दिखला जा' जैसे कई शोज ने काम किया है।