12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Veere Di Wedding BOC: 8वें दिन भी बरकरार है फिल्म की ताबड़तोड़ कमाई, रजनीकांत भी हैरान!

इस फिल्म में सोनम कपूर, करीना कपूर, स्वरा भास्कर और शिखा तल्सानिया मुख्य भूमिका में हैं।

2 min read
Google source verification

image

Amit Kumar Singh

Jun 10, 2018

veere di wedding

veere di wedding

इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' की ताबड़तोड़ कमाई करने का सिलसिला अब भी कायम है। फिल्म ने आठवें दिन करीब 64 करोड़ की कमाई कर चुकी है।इस फिल्म में सोनम कपूर, करीना कपूर, स्वरा भास्कर और शिखा तल्सानिया मुख्य भूमिका में हैं।

दूसरे हफ्ते में करीना की कमबैक फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ के सामने हॉलीवुड फिल्म Jurassic World और साउथ इंडियन फिल्म ‘काला’ भी खड़ी है। Jurassic World और रजनीकांत स्टारर दो ऐसी फिल्में हैं जिसका इंतजार दर्शक बड़ी बेसब्री से कर रहे थे। रोमांच से भरी JurassicWorld और रजनीकांत की फिल्म काला को लेकर ऑडियंस काफी एक्साइटेड हैं।बावजूद इसके 'वीरे दी वेडिंग' के धमाकेदार कमाई करने का सिलसिला अब भी कायम हैं।

बता दें, ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म की कमाई के आंकड़े अपने सोशल मीडिया हैंडल पर साझा किए हैं। ट्वीट कर उन्होंने बताया, 'वीरे दी वेडिंग' इस साल की 5वीं सबसे बड़ी ऑपनिंग वीकेंड फिल्म साबित हुई है। इस साल रिलीज हुई फिल्म 'पद्मावत', 'बागी 2', 'रेड' और 'पैडमैन' के बाद यह फिल्म ऑपनिंग वीकेंड में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली 5वीं फिल्म बन गई है।

कहानी
'खूबसूरत' फेम निर्देशक शशांक घोष की फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' चार दोस्तों की कहानी है। ये चार दोस्त लड़कियां हैं और लड़कियां भी ऐसी, जो बिंदास हैं, शारीरिक संबंध और हमारे समाज में वर्जित ऐसे ही दूसरे विषयों पर बेबाक बात करती हैं। यही नहीं, अब्यूसिव लैंग्वेज का इस्तेमाल करना तो मानो इनकी हॉबी है। फिल्म में इन लड़कियों का प्रोग्रेसिव एटीट्यूड दिखाया है, वहीं उनकी समस्याओं और उलझनों से भी वाकिफ कराया है। इन सबके बावजूद फिल्म एक कामचलाऊ एंटरटेनिंग है।

कहानी दिल्ली की रहने वाली चार बचपन की फ्रेंड्स कालिंदी (करीना कपूर), अवनी (सोनम कपूर), साक्षी (स्वरा भास्कर) और मीरा (शिखा तलसानिया) के इर्द-गिर्द घूमती है। 10 साल बाद चारों जिंदगी के अलग-अलग मोड़ पर हैं। इस बीच कालिंदी अपने बॉयफ्रेंड का शादी का प्रपोजल स्वीकार कर लेती है। कालिंदी की शादी के बहाने यह बिंदास गर्ल गैंग एक बार फिर इकट्ठा होती है। इसके बाद चारों फ्रेंड्स की जिंदगी के उतार-चढ़ाव देखने को मिलते हैं।