
veerey ki wedding trailer
फिल्म 'वीरे की वेडिंग' फिल्म का ट्रेलर लांच हो गया है। ट्रेलर में पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा मुख्य किरदार निभाते हुए नजर आ रहे हैं। फिल्म का ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया में गजब तरीके से छा गया है। लेकिन ट्रेलर में सबकी वाहवाही अगर कोई लूट रहा है तो वो है जिमी शेरगिल। जिमी फिल्म में पुलकित सम्राट के बड़े भाई के किरदार में हैं। फिल्म में उनके किरदार की सबसे दिलचस्प बात जो लगी वो ये है कि उनकी ऐसी गजब की डायलॉग डिलीवरी है कि हर संवाद पर दर्शक हंसे बिना नही रह पाएंगें।
ट्रेलर में पुलकित सम्राट ऐसे व्यक्ति का किरदार निभा रहे हैं जो कि मुश्किल में फंसे लोगों की मदद करता है। वो अपनी ओर से पूरी जी जान लगा देता है कि वो जरुरत मंदों की मदद कर सके। फिल्म में कृति खरबंदा, पुलकित की गर्लफ्रेंड बनी है जिसे वीर बने पुलकित हमेशा इंतजार कराते रहते हैं। आखिर में वो वीर से तंग आ जाती है और गुस्से में कहती हैं कि 'क्या मैं तुम्हारा जिन्दगी भर इंतजार ही करती रहूंगी।' वहीं फिल्म में जिमी शेरगिल, वीर के बड़े भाई बल्ली के रोल में हैं। पूरे ट्रेलर में जिमी के काफी दिलचस्प डायलॉग है। जैसे- 'लड़कियों के पीछे ज्यादा नहीं भागना चाहिए, लौटना मुश्किल हो जाता है।' 'अपनी चौखट का चिराग जले न जले यारों का आशियां रौशन रहे। '
फिल्म की कहानी कृति को शादी के लिए मनाने पर आधारित नजर आती है। जिसके लिए वीर काफी परेशान है और उसे परेशान देखकर वीर का भाई बल्ली भी परेशान हो जाता है। फिर क्या दोनो भाई मिलकर लड़की के घरवालों को मनाने में लग जाते हैं। फिल्म की कहानी काफी हद तक अक्षय कुमार की वेलकम जैसी दिखती है। खास तौर पर जिमी शेरगिल का किरदार वेलकम के अनिल कपूर के किरदार सा नजर आता है। फिल्म के ट्रेलर को देखकर ये मालूम होता है कि अगर असल फिल्म में भी ऐसा ही तड़का लगता है तो बेशक फिल्म बॉक्स ऑफस पर धमाल कर जाएगी।
Published on:
02 Feb 2018 12:44 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
