29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

83 साल की वैजयंती माला ने हाथों में थामी गोल्फ स्टीक, कुछ इस अंदाज में लगाया शॉट

दुबई में गोल्फ खेलती हुई नज़र आईं वैजयंती माला ( Vejanti Mala ) सोशल मीडिया पर जमकर छा रही है तस्वीरें

less than 1 minute read
Google source verification
दुबई में गोल्फ खेलती हुई नज़र आईं वैजयंती माला

दुबई में गोल्फ खेलती हुई नज़र आईं वैजयंती माला

नई दिल्ली। दिग्गज अभिनेत्री वैजयंती माला ( Vejanti Mala ) हिंदीं सिनेमाजगत की शान है। संगम ( Sangam ), मधुमति ( Madhumati ),नया दौर जैसी बड़ी फिल्में उन्होंने बॉलीवुड को दी। वैजयंती के प्रसिद्ध गाने मैं क्या करूं, राम मुझे बुड्ढा मिल गया ( Main Kya karu Ram Mujhe Budda mil gya ), होंठो पर ऐसी बात ( Hothon Pe Aisi Baat ) गाने आज भी लोग गुनगुनाया करते हैं। 50-60 दशक की इस हीरोइन ने सबका दिल अपनी मासूमियत और सादगी से लूटा जिसके आज भी लोग दीवाने हैं।

वैजयंती माला कई समय से फिल्मों से दूर हैं। हाल ही मे उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। इस फोटो में वैजयंती माला ( Vejanti Mala ) एक अलग अंदाज में दिखाई दे रही हैं। जानकारी के मुताबिक वैजयंती को को दुबई के स्टेडियम में गोल्फ खेलते हुए स्पॉट किया गया। बिल्कुल एक प्रोफेशनल गोल्फ खेलने वाले की तरह ही 83 साल की वैजयंती माला खेलती हुई दिखाई दीं। खेलते हुए वो काफी एक्टिव लग रही थी। आज भी उनकी खूबसूरती का कोई जवाब नहीं।

बता दें कि महज 13 साल की उम्र में ही वैजयंती माला ने तमिल इंडस्ट्री में कदम रख लिया था। ये केवल जबरदस्त एक्ट्रेस ही बल्कि मशहूर क्लासिकल डांसर भी हैं। वैजयंती माला ने फिल्म इंडस्ट्री पर कई दशक तक राज किया। हालांकि शादी के बाद वैजयंती माला ने फिल्मों से दूरी बना ली थी।