12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इरफान खान और ऋषि कपूर के बाद बॉलीवुड को एक और बड़ा झटका, इस दिग्गज अभिनेता का हुआ निधन

इरफान खान और ऋषि कपूर के बाद बीते दौर के 81 वर्षीय दिग्गज अभिनेता और कॉमेडियन जगदीप के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है। रिपोर्ट के अनुसार,बढ़ती उम्र के चलते होने वाली दिक्कतों के कारण उनका देहांत बुधवार देर शाम हो गया।

less than 1 minute read
Google source verification
veteran actor and comedian jagdeep passes away at 81

veteran actor and comedian jagdeep passes away at 81

बॉलीवुड के लिए वर्ष 2020 काल बनकर आया है। इरफान खान और ऋषि कपूर के बाद बीते दौर के 81 वर्षीय दिग्गज अभिनेता और कॉमेडियन जगदीप के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है। रिपोर्ट के अनुसार,बढ़ती उम्र के चलते होने वाली दिक्कतों के कारण उनका देहांत बुधवार देर शाम हो गया। उनके निधन की खबर के बाद सोशल मीडिया पर फैंस और बॉलीवुड सेलेब्स ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। अभिनेता अजय देवगन ने लिखा,'जगदीप साहब के निधन की खबर सुनी। सिल्वर स्क्रीन पर उनकी उपस्थिति आनंदित करती थी। उन्होंने दर्शकों को खूब हंसाया। जावेद और उनके परिवारजनों को मैं संवेदना व्यक्त करता हूं। जगदीप साहब की आत्मा के लिए प्रार्थनाएं।'

निर्देशक अनुभव सिन्हा ने लिखा,'भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।' निर्देशक मिलाप झावेरी ने लिखा,' जगदीप सर, आपको एक लीजेंड के रूप में याद किया जाएगा।'
विशाल ददलानी ने लिखा,'मैं दो साल का था जब मैंने 'शोले' देखी थी और उस उम्र में भी उनकी प्रभाव न भुलाए जाने वाला था। जावेद और उनके परिवार को प्यार और ताकत।'

जगदीप का असली नाम सैयद इश्तियाक अहमद जाफरी था। उनका जन्म 29 मार्च, 1929 को हुआ था। उन्होंने कई फिल्मों में यादगार भूमिकाएं निभाईं, लेकिन फिल्म 'शोले' में 'सूरमा भोपाली' के किरदार से उन्होंने काफी सुर्खियां बटोरी। जगदीप ने अपने कॅरियर में करीब 400 से ज्यादा फिल्मों में काम किया था। अभिनय के अलावा उन्होंने 'सूरमा भोपाली' नाम की एक फिल्म का निर्देशन भी किया था। फिल्म में लीड किरदार भी उन्होंने ही निभाया था। जगदीप ने अपने फिल्मी कॅरियर की शुरुआत बाल कलाकार के रूप में की थी। वर्ष 1951 में आई फिल्म 'अफसाना' बतौर बाल कलाकार उनकी पहली फिल्म थी। जगदीप के बेटे जावेद जाफरी बॉलीवुड के जाने—माने अभिनेता व डांसर हैं।