5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Dilip Kumar Passes Away: बॉलीवुड के ट्रेजेडी किंग दिलीप कुमार का हुआ निधन, लंबे समय से बीमार चल रहे थे

Dilip Kumar Death: बॉलीवुड के ट्रेजेडी किंग कहे जाने वाले एक्टर दिलीप कुमार (Dilip Kumar) ने आज सुबह सुबह 7.30 बजे आखिरी सांस ली। दिलीप कुमार को सांस लेने में दिक्कत के चलते 29 जून को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

less than 1 minute read
Google source verification
Dilip Kumar Passes Away

Dilip Kumar Passes Away

नई दिल्ली। Dilip Kumar Death: बॉलीवुड के ट्रेजेडी किंग कहे जाने वाले दिग्गज एक्टर दिलीप कुमार का आज सुबह 7.30 बजे निधन हो गया है। वो 98 साल के थे। दिलीप कुमार को सांस लेने में दिक्कत के चलते 29 जून को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

दिलीप कुमार काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे। दिलीप कुमार के अचानक यूं चले जाने की खबर उनके पारिवारिक मित्र फैजल फारुखी ने आज ट्विटर के जरिए दी। उन्होंने लिखा- बहुत भारी दिल से ये कहना पड़ रहा है कि अब दिलीप साब हमारे बीच नहीं रहे।

98 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा
दिलीप कुमार (Dilip Kumar) ने बुधवार की सुबह 7:30 बजे दुनिया को अलविदा कहा है। उनका इलाज कर रहे डॉक्टर जलील पार्कर ने उनके निधन की जानकारी परिवार वालों को दी थी। दिलीप कुमार के अंतिम पलों में उनकी पत्नी अभिनेत्री सायरा बानो उनके साथ रहीं और उनका खास ख्याल रख रही थीं। सायरा हर पल की खबर सोशल मीडिया के जरिए फैंस कोटभी दे रही थीं।

सायराबानो हर पल दिलिप कुमार के साथ साया की तरह खड़ी रहती थी। और अंतिम समय तक उनका साथ देते मजर आई।

फिल्म इंडस्ट्री में पसरा मातम

दिलीप कुमार (Dilip Kumar) की निधन की खबर सुनते ही बॉलीवुड इंडस्ट्री को बड़ा सदमा लगा है। सेलेब्स सोशल मीडिया के जरिए अपने इस महान अभिनेता को श्रद्धांजलि दे रहे हैं। बता दें, इससे पहले भी दिलीप कुमार को सांस लेने में तकलीफ हुई थी, जिसके बाद 6 जून को उन्हें अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। पांच दिनों तक चले इलाज के बाद दिलीप कुमार की हालत में सुधार हुआ था, जिसके बाद डॉक्टर्स ने उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी थी और सायरा बानो उन्हें घर ले गई थीं।