14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बॉलीवुड हुआ कोरोना से घायल: विक्की कौशल और भूमि पेडनेकर की कोविड रिपोर्ट भी आई पॉजिटिव

कोरोना एक बार फिर तेजी से फैल रहा है। बॉलीवुड में भी इसका प्रकोप देखने को मिल रहा है। अब तक कई सितारे इसकी चपेट में आ चुके हैं। अब एक्टर विक्की कौशल और भूमि पेडनेकर भी कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं।

3 min read
Google source verification

image

Sunita Adhikari

Apr 05, 2021

vicky kaushal bhumi pednekar tested positive for covid-19.jpg

vicky kaushal bhumi pednekar tested positive for covid-19

नई दिल्ली: देशभर में कोरोना की दूसरी लहर चल पड़ी है। इस बार तेजी से कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है। सबसे ज्यादा कोरोना के मामले में महाराष्ट्र में मिल रहे हैं। रोजाना हजारों लोग इस महामारी की चपेट में आ रहे हैं। वहीं, बॉलीवुड भी इसकी जद में है। अब तक कई सितारे कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। अब एक्टर विक्की कौशल और एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर की कोविड रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है।

भूमि पेडनेकर ने की खास अपील

दोनों ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर दी है। भूमि ने बताया कि वो बेहतर महसूस कर रही हैं लेकिन उनमें कोरोना के हल्के लक्षण पाए गए हैं। जिसके बाद वह सभी सावधानी बरत रही हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया। भूमि ने लिखा, “आज मेरे अंदर कोविड-19 के हल्के लक्षण पाए गए हैं। मैं ठीक महसूस कर रही हूं और मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। मैं मेरे डॉक्टर्स और हेल्थ प्रोफेशनल्स द्वारा दिए गए सारे प्रोटोकॉल फॉलो कर रही हूं। अगर आप मेरे कॉन्टैक्ट में आए हो तो प्लीज अपना तुरंत टेस्ट कराएं।

भूमि आगे लिखती हैं, "स्टीम, विटामिन-सी, खाना और हैप्पी मूड के जरिए अपना ख्याल रख रही हूं। प्लीज इस स्थिति को हल्के में न लें। मेरे हर सावधानी बरती लेकिन इसके बावजूद मैं इसकी चपेट में आ गई। मास्क पहन कर रखें। अपने हाथों को धोते रहें। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और सही से चीजें करें।”

विक्की कौशल

वहीं, एक्टर विक्की कौशल ने भी अपने कोविड पॉजिटिव होने की जानकारी इंस्टाग्राम पर दी। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, "सभी सावधानी बरतने के बावजूद मैं कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया हूं। मैं सभी जरूरी प्रोटोकॉल फॉलो कर रहा हूं। मैंने खुद को घर में क्वारंटीन कर लिया है। मेरे डॉक्टर द्वारा दी गई दवाई ले रहा हूं। मैं उन सभी से रिक्वेस्ट करता हूं जो मेरे कॉन्टैक्ट में आए हैं, वो अपना तुरंत टेस्ट करवा लें। अपना ध्यान रखें और सुरक्षित रहें।" विक्की की इस पोस्ट पर उनके फैंस उनके जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं।

अक्षय कुमार

इससे पहले एक्टर अक्षय कुमार की कोविड रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसकी जानकारी अक्षय ने सोशल मीडिया पर दी है।

गोविंदा

अक्षय कुमार के बाद एक्टर गोविंदा भी कोरोना पॉजिटिव निकले। उन्होंने अपने करीबियों से भी कोविड टेस्ट कराने की अपील की। उन्होंने बताया कि वह घर पर क्वारंटीन हैं और हर प्रकार की सावधानी बरत रहे हैं।

आलिया भट्ट

एक्ट्रेस आलिया भट्ट भी कोरोना से संक्रमित हैं। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, 'मेरा कोविड-19 का टेस्ट पॉजिटिव आया है। मैंने तुरंत खुद आइसोलेट किया और अब मैं घर पर क्वारंटीन रहूंगी। डॉक्टर्स के निर्देशों पर सभी कोविड प्रोटोकॉल्स का पालन कर रही हूं। आप सभी के प्यार और सपोर्ट के लिए शुक्रिया। आप सभी अपना ख्याल रखें।'

बता दें कि बॉलीवुड के कई सितारे कोरोना की चपेट में आ गए हैं। रणबीर कपूर, संजय लीला भंसाली, आमिर खान, आर माधवन, मिलिंद सोमन, तारा सुतारिया, मनोज बाजपेयी, कार्तिक आर्यन, सिद्धांत चतुर्वेदी, बप्पी लहरी और सतीश कौशिक जैसे सेलेब्स भी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं।