बॉलीवुड

‘भूत पार्ट 1’ से लोगों को डराने आ रहे हैं विक्की कौशल, इस तारीख को फिल्म होगी रिलीज

विक्की, फिल्म 'भूत पार्ट 1: द हॉन्टेड शिप' ( bhoot part 1: the haunted ship ) नाम की फिल्म में काम कर रहे हैं। अब इसकी शूटिंग पूरी हो गई है।

2 min read
Sep 06, 2019
'भूत पार्ट 1' से लोगों को डराने आ रहे हैं विक्की कौशल, इस तारीख को फिल्म होगी रिलीज

नेशनल फिल्म अवॉर्ड विजेता विक्की कौशल ( vicky kaushal ) के लिए यह साल बेहद खास है। फिल्म उरी द सर्जिकल स्ट्राइक के बाद उनके सितारे बुलंदियों पर हैं। एक के बाद एक विक्की के हाथ बड़ी फिल्में लग रही हैं। अब जल्द ही स्टार दर्शकों को डराते नजर आएंगे। विक्की, फिल्म 'भूत पार्ट 1: द हॉन्टेड शिप' ( bhoot part 1: the haunted ship ) नाम की फिल्म में काम कर रहे हैं। अब इसकी शूटिंग पूरी हो गई है।

रिलीज डेट आई सामने

विक्की कौशल ने फिल्म की शूटिंग पूरी होने की जानकारी खुद अपनी इंस्टाग्राम पर दी। एक्टर ने अपनी फिल्म की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की। इस तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने रिलीज डेट की सूचना भी दी है।

भूमी पेडनेकर का अहम किरदार

फिल्म में विक्की कौशल के साथ भूमि पेडनेकर अहम भूमिका निभाती नजर आएंगी। इस फिल्म का निर्देशन भानू प्रताप सिंह ने किया है। मूवी को करण जौहर और अपूर्वा मेहता ने प्रोड्यूस किया है।

विक्की के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स

गौरतलब है कि इस फिल्म के अलावा इन दिनों विक्की, शूजीत सरकार की निर्देशित की जा रही सरदार उधम सिंह की बायोपिक में भी नजर आने वाले हैं। साथ ही साथ वह सैम मानेकशॉ की बायोपिक पर भी काम कर रहे हैं। इस फिल्म को मेघना गुलजार बना रही हैं।

Published on:
06 Sept 2019 10:12 am
Also Read
View All

अगली खबर