
बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल ( vicky kaushal ) जल्द ही कॅामेडी मसाला मूवी 'गोविंदा नाम मेरा' ( govinda naam mera ) में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में मशहूर एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर ( bhumi pednekar ) और कियारा आडवाणी ( Kiara Advani ) भी लीड किरदार अदा कर रही हैं। फिल्म को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। बुधवार को विक्की ने अपने इंस्टाग्राम पर इसका ऐलान किया है कि 'गोविंदा नाम मेरा' ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज की जाएगी। बता दें इस फिल्म को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं।
विक्की ने डाली इंस्टाग्राम पोस्ट
विक्की कौशल ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा,' #GovindaNaamMera जल्द ही डिज्नी + हॉटस्टार पर आ रहा है।'
विक्की- करण का वीडियो जारी
इन दिनों स्टार्स फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं। इस दौरान की अनाउंसमेंट वीडियो में विक्की कौशल प्रोड्यूसर करण जौहर के साथ नजर आए। दोनों के बीच काफी मजेदार बातें हुईं। बता दें 'भूत पार्ट वन: द हॉन्टेड शिप' के बाद 'गोविंदा नाम मेरा' धर्मा प्रोडक्शन बैनर के तहत विक्की की दूसरी फिल्म है।
विक्की कौशल का वर्कफ्रंट
अगर विक्की कौशल के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर की अगली रोमांटिक कॉमेडी फिल्म में एक्ट्रेस सारा अली खान के साथ नजर आने वाले हैं। वहीं विक्की मशहूर डायरेक्टर आनंद तिवारी की भी फिल्म में एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी के साथ दिखाई देंगे।
Published on:
16 Nov 2022 06:20 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
