3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विक्की कौशल की हॉटी वाइफ हैं भूमि पेडनेकर तो कियारा आडवाणी हैं नॉटी गर्लफ्रेंड, कैटरीना कैफ और सिद्धार्थ मल्होत्रा भी हैं एक्साइटेड

फिल्म 'गोविंदा नाम मेरा' (govinda naam mera) में विक्की कौशल (vicky kaushal), कियारा आडवाणी (kiara advani) और भूमि पेडनेकर (bhumi pednekar) हैं। फिल्म 16 दिसंबर को रिलीज होगी।(Govinda Naam Mera release date) फिल्म गोविंदा नाम मेरा का ट्रेलर (Govinda Naam Mera trailer Out) रिलीज हो चुका है। फिल्म में लव ट्रायएंगल में फंसे दिखाई देंगे विक्की कौशल(vicky kaushal)। इन तीनों की जोड़ी पहली बार बड़े पर्दे पर एक सा आ रही है। इस बात से फिल्म की स्टारकास्ट के साथ ही कैटरीना कैफ (katrina kaif) और सिद्धार्थ मल्होत्रा (sidharth malhotra) भी काफी एक्साइटेड हैं।

2 min read
Google source verification

image

Anju Chaudhary Bajpai

Nov 21, 2022

gmn_main.jpg

Govinda Naam Mera

कियारा आडवाणी, (kiara advani) विक्की कौशल (vicky kaushal) और भूमि पेडनेकर (bhumi pednekar) अभिनीत फिल्म 'गोविंदा नाम मेरा' (Govinda Naam Mera) का निर्देशन शशांक खेतान (director shashank khaitan) ने किया है जबकि फिल्म के निर्माता हैं करण जौहर (karan johar)। विक्की कौशल की वाइफ और करोड़ों दिलों पर अपनी एक्टिंग और हुस्न से राज करने वाली एक्ट्रेस कैटरीना कैफ (katrina kaif) को है फिल्म का इंतजार, तो वही कियारा आडवाणी को डेट कर रहे सिद्धार्थ मल्होत्रा को भी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। (Govinda Naam Mera trailer Out)

फिल्म को लेकर कैटरीना कैफ है एक्साइटेड: (katrina kaif) कैटरीना कैफ ने अपने सोशल मीडिया (katrina kaif social media) अकाउंट पर फिल्म को लेकर लिखा कि, 'बहुत मजेदार लग रहा है।' तो वही फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर विक्की ने कहा कि 'कैटरीना को गोविंदा नाम मेरा (Govinda Naam Mera) की क्रिएटिव यूनिट्स पसंद आई हैं और वह फिल्म देखने के लिए एक्साइटेड हैं।' (Govinda Naam Mera trailer Out)

विक्की ने कैटरीना को लेकर बताई खास बात: (vicky kaushal) विक्की कौशल ने यह भी बताया कि वह अक्सर फिल्म 'गोविंदा नाम मेरा' की शूटिंग के किस्से कैटरीना कैफ को सुनाया करते थे।इस फिल्म को लेकर विक्की अपना एक्सपिरियेंस और फिल्म के सेट पर जो हंसी और मजाक किया करते थे वह सभी विक्की अपनी पत्नि कैटरीना (katrina) से शेयर करते थे। फिल्म में कई सॉन्ग देखने को मिलेंगे। (monica o my darling)

यह भी पढ़ें: नेहा शर्मा की हॉटनेस और बोल्डनेस के आगे फीकी है सभी एक्ट्रेस

सिद्धार्थ मल्होत्रा भी हैं एक्साइटेड: बॉलीवुड एक्टर और कियारा आडवाणी (kiara advani) का दिल जीत चुके सिद्धार्थ मल्होत्रा (sidharth malhotra) भी फिल्म (Govinda Naam Mera trailer Out) को लेकर काफी उत्सुक हैं। वैसे देखा जाए तो सिद्धार्थ एक्साइटेड हो भी क्यूं ना वह कियारा को डेट (kiara advani dating sidharth malhotra) जो कर रहे हैं। सिद्धार्थ मल्होत्रा ने फिल्म 'गोविंदा नाम मेरा' (Govinda Naam Mera) को 'एक पागल फन राइड कहा' और यह भी कहा कि वह इसे देखने के लिए वेट नहीं कर पा रहे हैं। सिद्धार्थ ने ट्रेलर लॉन्च पर कहा कि 'रोमांचक कास्ट और पेचीदा प्लॉट। एक पागल मजेदार सवारी की तरह लग रहा है।'

फिल्म के बारें में करण जौहर का क्या है कहना: फिल्म 'गोविंदा नाम मेरा'(Govinda Naam Mera trailer Out) के प्रड्यूर्स करण जौहर (producer karan johar) का कहना है कि यह गोविंदा वाघमारे के जीवन को दर्शाती है, जो खुद को अपनी धमकाने वाली पत्नी, एक दुखी मां और उससे शादी करने की इच्छा रखने वाली प्रेमिका के बीच फंसा हुआ पाता है। (Viacom18 Studios and Dharma Productions) वायाकॉम 18 स्टूडियोज और धर्मा प्रोडक्शंस (dharma production) द्वारा निर्मित यह फिल्म 16 दिसंबर को डिज्नी + हॉटस्टार (disney + hotstar) पर रिलीज होगी। फिल्म (Govinda Naam Mera के ट्रेलर को देखने के बाद फैंस को उम्मिद है कि करण जौहर (karan johar) की यह फिल्म वाकई में कोई धमाका लेकर आएगी और फिल्म की स्टारकास्ट की तरह फिल्म भी काफी मजेदार होगी।

यह भी पढ़ें: Suryakumar Yadav की पसंदीदा बॉलीवुड फिल्में, जानकर हो जाएंगे हैरान