Kamal Haasan की 'विक्रम' के लिए Suriya ने नहीं लिया एक भी रुपया, ये है वजह
Immense respect for you Starboy💫 @vickykaushal09 and congratulations on your win!!. Undoubtedly the next big star of Indian cinema 🙌 #VickyKaushal #IIFA2022 Ladyluck #KatrinaKaif 🤍 pic.twitter.com/3SF1eEIQ8M
— TEE_BOSS 𓃵 💎 (@TimingLama) June 5, 2022
जब उनसे पूछा गया कि '6 महीने बाद उन्हें इस लड्डू के खाने का पछतावा हो रहा है या नहीं?'. जब विक्की से ये सवाल पूछा गया तब स्टेज पर कैटरीना भी उनके साथ मौजूद थी. इस सवाल का जवाब देते हुए विक्की कहते हैं कि 'लाइफ बहुत अच्छी चल रही है... सुकून भारी, कैटरीना बहुत अच्छी हैं. मुझे आज उनकी कमी बहुत खल रही है. उम्मीद है, अगले साल हम एक साथ आईफा में भाग लेंगे'. बता दें कि विक्की और कैटरीना की शादी पिछले साल 9 दिसंबर को राजस्थान में हुई थी. शादी से पहले न तो विक्की और न ही कैटरीना ने उनके रिश्ते पर बयान दिया.
Katrina Kaif and Vicky Kaushal at their Mehndi ceremony 🕺💃 pic.twitter.com/C1fzNPkU8Y
— Katrina Kaif Online (@KatrinaKaifFB) December 12, 2021
फैंस अब दोनों के पेरेंट्स बनने की न्यूज सुनने का वेट कर रहे हैं. वहीं अगर दोनों के वर्कफ्रंट की बात करें तो विक्की कौशल जल्द ही भूमि पेडनेकर और कियारा आडवाणी के साथ फिल्म 'गोविंदा नाम मेरा' में दिखाई देंगे. साथ ही विक्की सारा अली खान और आनंद तिवारी की अनटाइटल्ड फिल्म और लक्ष्मण उटेकर के प्रोजेक्ट में भी नजर आएंगे. वहीं कैटरीना कैफ भी सलमान खान के साथ 'टाइगर 3' में नजर आएंगी. साथ ही वो 'मेरी क्रिसमस', 'जी ले जरा', 'फ़ोन भूत' और 'सत्ते पे सत्ता रिमेक' जैसे प्रोजेक्टस में भी नजर आ सकती हैं.