
sardar udham singh movie vicky kaushal
नई दिल्ली। दुनिया के सबसे लंबे समय तक चले लॉकडाउन(Lockdown) के बाद देश एक बार फिर चलने के लिए तैयार है, लेकिन इस बार (Maharashtra government’s guidelines)सरकार की कई गाइडलाइंस को फॉलो करने की बाध्यता भी साथ में है। इसी कड़ी में फिल्म और टेलीविजन इंडस्ट्री को भी सरकार के दिशानिर्देशों का पालन करते हुए एक बार फिर काम शुरू करने की अनुमति मिल गई है। शूटिंग की परमिशन मिलते ही डायरेक्टर शूजित सरकार के निर्देशन में बन रही (vicky kaushal sardar udham singh) फिल्म 'सरदार उधम सिंह' पर काम शुरू हो गया है।
View this post on InstagramA post shared by Vicky Kaushal (@vickykaushal09) on
विकी कौशल (Vicky Kaushal) अभिनीत फिल्म 'सरदार उधम सिंह' के पोस्ट प्रोडक्शन(Post production of Sardar Udham Singh started) पर 8 जून से दोबारा काम शुरू हो गया है। फिल्म के डायरेक्टर शूजित सरकार ने ट्विटर के माध्यम से इसकी जानकारी दी। एक्टर विकी कौशल (Vicky Kaushal) ने फिल्म के सेट की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा कि- “जब कुदरत का इशारा मिला तो हमने सुना, तेज भागते हुए हमने स्लो मोशन में आने के लिए गियर बदला है। अब फिर से एक बार बुलावा आया है, फिल्म को लेकर एक बार फिर उत्साह है, लेकिन इस बार सावधानी के साथ। 8 जून से, ‘सरदार उधम सिंह’ का पोस्ट प्रोडक्शन शुरू हो गया है।“
View this post on InstagramA post shared by Vicky Kaushal (@vickykaushal09) on
देश में कोरोना के प्रकोप को देखते हुए लॉकडाउन शुरू हुआ उसी के साथ फिल्म और टीवी की शूटिंग, तकनीकी कार्य एडिटिंग से लेकर सभी काम ठप हो गए, लंबे समय तक लोग अपने घरों के भीतर रहे। दो महीने से ज्यादा वख्त तक घरों में बंद रहने के बाद अब जबकि लॉक डाउन खुल गया है, ऐसे में सभी काम करने के लिए अत्यधिक उत्साहित हैं।
रिलीज की तैयारी में सरदार उधम सिंह
फ्रीडम फाइटर सरदार उधम सिंह के ऊपर बनने वाली फिल्म पहले 2 अक्टूबर 2020 को रिलीज होने वाली थी, पर लॉकडाउन के कारण फिल्म का काफी काम अधूरा रह गया। लेकिन लॉकडाउन के समाप्त होते ही एक बार फिर फिल्म को 15 जनवरी 2021 तक रिलीज करने की तैयारी की जा रही है।
फिल्म में 1940 का भारत दिखाया गया है
पंजाब का सबसे बड़ा पर्व बैसाखी जो 13 अप्रैल 1919 को जलियांवाला बाग में सैकड़ों लोगों के खून से रंग गया था, उस गोली कांड के प्रत्यक्षदर्शी सरदार उधमसिंह थे इस घटना ने बालक उधम सिह के मन मस्तिष्क को झकझोर कर रख दिया था। इसी लिए यह फिल्म एक पीरियॉडिक ड्रामा फिल्म है, इस फिल्म में 1940 के भारत को दिखाया गया है। यही वजह है कि फिल्म के सेट के अलावा पोस्ट प्रोडक्शन के समय इसमें काफी काम होना है।
सरकार की गाइडलाइन के साथ होगी शूटिंग
सरकार की गाइडलाइन है, फिल्म क्रू की भारी-भरकम संख्या की जगह 33 प्रतिशत क्रू से करें काम, फिल्म की मेन कास्ट को छोड़ कर, बचे हुए बाकी लोग घरों से काम करेंगे जो मेल, वीडिय़ो कॉल के माध्यम से कनेक्ट रहेंगे। लोकेशन पर रहने वाले हर व्यक्ति के पास आई डी कार्ड होना अनिवार्य होगा, और अगर शूटिंग के लिए कहीं ट्रैवेल करना होगा तो इसके लिए सरकार से इजाज़त लेना अनिवार्य होगा।।
बुजुर्ग और बच्चों को नहीं होगी परमिशन
सरकार की गाइडलाइन (Government Guidelines) में यह निर्देश दिया गया है कि 10 साल से छोटे बच्चे और 65 साल तक के उम्रदराज लोगों को सेट पर आने की परमिशन नहीं होगी। यह गाइडलाइन कोविड-19 के रहते लागू रहेगा, इसके अलावा प्रेगनेंट वर्कर और आर्टिस्ट को भी सेट पर जाने की इजाज़त नहीं होगी।
Updated on:
08 Jun 2020 08:19 pm
Published on:
08 Jun 2020 08:17 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
