28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हजारों लोगों के सामने विक्की ने दीपिका को कहा भाभी, तो चिढ़ गई रणवीर की दुल्हनियां

बात दरअसल 'सिने अवॉर्डस' की है जहां विक्की कौशल और कार्तिक आर्यन शो को होस्ट कर रहे थे।

2 min read
Google source verification
vicky-kaushal-said-bhabhi-to-deepika-padukone

vicky-kaushal-said-bhabhi-to-deepika-padukone

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी के बाद से ही मीडिया ने दीपिका को भाभी बुलाना शुरू कर दिया है। कई मौको पर यह देखा गया है कि दीपिका को देखते ही कैमरापर्सन उन्हें भाभी कहकर संबोधित करते हैं। लेकिन हाल में बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल ने दीपिका को भाभी कहा जिसपर दीपिका ने कुछ अटपट रिएक्शन दिया।

बात दरअसल 'सिने अवॉर्डस' की है जहां विक्की कौशल और कार्तिक आर्यन शो को होस्ट कर रहे थे। इस दौरान दोनों ने दीपिका और रणवीर को स्टेज पर बुलाया। विक्की और कार्तिक दोनों दीपिका की टांग खींचने लगे। इस दौरान विक्की ने दीपिका को भाभी कहा जिसपर दीपिका ने काफी अटपटा रिएक्शन दिया।

विक्की ने ये भी कहा कि दीपिका ने उन्हें धोखा दिया है। हालांकि यह सब मजाक था जिसे दर्शकों ने पंसद किया। दरअसल विक्की कौशल पहले 'पद्मावत' में दीपिका पादुकोण के ऑनस्क्रीन हसबैंड राजा रावल सिंह का किरदार निभाने वाले थे। हालांकि बाद में ये कैरेक्टर शाहिद कपूर ने निभाया। बताया जाता है कि दीपिका चाहती थीं कि उनके पति का रोल किसी नए स्टार की बजाय बड़े स्टार को दिया जाए। इसी के चलते विक्की के हाथों से यह मौका चला गया था।