22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सुशांत सिंह राजपूत को याद कर बिलख कर रोइ अंकिता लोखंडे, बताया- क्यों नहीं अंतिम संस्कार में हुई थीं शामिल

Ankita Lokhande Bigg Boss 17: बिग बॉस में अंकिता लोखंडे सुशांत सिंह राजपूत को लेकर कुछ-कुछ कहते सुना गया है। जानिए अंकिता ने सुशांत सिंह राजपूत को लेकर क्या है।

2 min read
Google source verification
video_ankita_lokhande_why_did_not_go_to_sushant_singh_rajput_funeral_.jpg

अंकिता लोखंडे और सुशांत सिंह राजपूत

Ankita Lokhande Bigg Boss 17: सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद उनकी गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे उनके अंतिम संस्कार में क्यों नहीं गई, इस बात का खुलासा अंकिता लोखंडे ने बिग बॉस के घर में किया है। एक वक्त सुशांत सिंह राजपूत और अंकिता लोखंडे टेलीविजन के मोस्ट पॉपुलर कपल माने जाते थे। उनकी केमिस्ट्री की तारीफ जमकर हुआ करती थी। दोनों ने एक दूसरे को 6 साल तक डेट किया था इसके बाद अलग होने का फैसला लिया था।


इसके बाद दोनों अपनी-अपनी जिंदगी में आगे बढ़ गए और इसके कुछ साल बाद सुशांत सिंह राजपूत की मौत हो गई। सुशांत से ब्रेकअप के बारे में अंकिता ने कई बार जिक्र किया है। लेकिन कल बिग बॉस के एपिसोड में अंकिता वह मुनव्वर से काफी देर तक सुशांत के बारे में बात करती दिखीं। इस दौरान उन्होंने यह बताया कि वह सुशांत के अंतिम संस्कार में क्यों नहीं पहुंची थीं?




जानिए सुशांत के अंतिम संस्कार में क्यों नहीं गई थीं अंकिता?
अंकिता ने मुनव्वर से कहा, “तुम्हारी दिल टूटने वाली शायरी पुरानी यादें याद दिला देती हैं।” इसके बाद वह मुनव्वर से कहती हैं, “तू मत बोला कर ये बस चीजें... ये चीजें हिट करती हैं बुरी तरह...' इसके बाद अंकिता, सुशांत की फिल्म एमएस धोनी का गाना गाने लगती हैं। अंकिता सुशांत के बारे में बात करते हुए कहती हैं, “वह बहुत अच्छा इंसान था… मैं ऐसे बोलती हूं ना कि था...तो मुझे बहुत अजीब लगता है। अभी तो ठीक से नॉर्मल हो गई हूं...लेकिन वह इस दुनिया में नहीं है, यह बहुत खराब फीलिंग है।”




मुनव्वर से अंकिता लोखंडे, सुशांत की डेथ के बारे में बात करते हुए कहती हैं, "मैं ये बात नहीं करना चाहती...ऐसा नहीं है कि मुझे ये नहीं बताना है पर मैं तो उसके फ्यूनरल में नहीं गई थी....मैं जा ही नहीं पाई… मुझे लगा मैं नहीं देख सकती… मैं ये नहीं देख सकती थी… विक्की ने बोला था मुझे कि तू जा कर आ...मैंने कहा नहीं...मैं ये कैसे देख सकती हूं।"