27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सिनेमाजगत में एक बड़ा बदलाव चाहती हैं विद्या, कहा- महिलाओं पर आधारित फिल्मों का हिट होना बेहद जरूरी

विद्या बालन ( vidya balan ) ने सिनेमा जगत में बॅाक्स ऑफिस की अहमियत के बारे में बात की।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Oct 01, 2019

सिनेमाजगत में एक बड़ा बदलाव चाहती हैं विद्या, कहा- महिलाओं पर आधारित फिल्मों का हिट होना बेहद जरूरी

सिनेमाजगत में एक बड़ा बदलाव चाहती हैं विद्या, कहा- महिलाओं पर आधारित फिल्मों का हिट होना बेहद जरूरी

'मिशन मंगल' ( mission mangal ) की आपार सफलता के बाद अब बॅालीवुड अभिनेत्री विद्या बालन ( vidya balan ) जल्द ही 'शकुंतला देवी' ( shakuntala devi ) मूवी में नजर आने वाली हैं। विद्या ने हर कदम पर अपने आपको साबित किया है। उनका हर किरदार दर्शकों को पसंद आता है चाहे वह फिल्म 'तुम्हारी सुलु' ( tumhari sulu ) का हो या फिर 'बेगम जान' ( begum jaan ) का। हाल में विद्या ने सिनेमा जगत में बॅाक्स ऑफिस की अहमियत के बारे में बात की।

फिल्म का हिट होना बहुत जरूरी

विद्या का मानना है कि महिलाओं पर आधारित फिल्मों का बॅाक्स ऑफिस पर चलना बहुत जरूरी है। एक्ट्रेस का कहना है कि उनके लिए सबसे बड़ा अवॅार्ड है दर्शकों का उनकी फिल्म देखने सिनेमाघरों में जाना। जब कोई फिल्म नहीं चलती तो वह स्टार की अगली फिल्म के बजट पर बड़ा असर डालती है। इसलिए उनके लिए फिल्मों का चलना बहुत मायने रखता है।

महिलाओं पर आधारित फिल्में बनाने से डरते हैं लोग

'कहानी' ( kahani ) फिल्म स्टारर एक्ट्रेस विद्या ने आगे कहा कि अक्सर लोग महिलाओं पर आधारित फिल्म बनाते वक्त यह सोचते हैं कि बजट जरा संभाल के लगाना, यह विमेन लीड फिल्म है। इसी कारण से अक्सर स्टार्स अपनी सैलेरी नहीं बढ़ाते और अपनी नेक्ट हिट फिल्म का इंतजार करते हैं।

पुरुषों पर आधारित फिल्मों का रेशो आज भी ज्यादा

विद्या का कहना है कि अभी भी विमेन पर आधारित हिट फिल्मों का रेशो पुरुषों पर आधारित हिट फिल्मों से कम हैं, इसलिए वह इस तरह की फिल्मों पर ज्यादा काम कर रही हैं। विद्या का मानना है कि विमेल सेंट्रिंक फिल्में जितनी हिट होंगी, उतना पैसा कमाएगी और जितना कमाएगी उतना ही इस तरह की फिल्में ज्यादा बनेंगी।