
Vidya Balan
नई दिल्ली | बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन (Vidya Balan) फिल्म नटखट के फस्ट लुक (Natkhat First Look) को लेकर काफी सुर्खियों में हैं लेकिन एक और कारण है जिस कारण सोशल मीडिया पर वो छाई हुई हैं। दरअसल विद्या के बोल्ड फोटोशूट Vidya Balan bold photoshoot) की तस्वीर सामने आई है। फेमस फोटोग्राफर डब्बू रतनानी (Photographer Dabboo Ratanani) ने अपने पुराने फोटोशूट में से विद्या बालन की बोल्ड तस्वीर शेयर की है। विद्या का ये न्यूड और बोल्ड फोटोशूट (Vidya Balan's Nude photo shoot) इंटरनेट पर छाया हुआ है। साथ ही और भी कई तस्वीरें सामने आ रही हैं जिसमें विद्या काफी बोल्ड लुक में पोज देती हुई दिखाई दे रही हैं।
View this post on InstagramA post shared by Dabboo Ratnani (@dabbooratnani) on
कुछ वक्त पहले ही डब्बू रतनानी (Dabboo Ratanani) ने इंडस्ट्री में अपने 25 साल पूरे किए थे जिसको लेकर वो अक्सर खुद के द्वारा क्लिक की गई फोटो शेयर करते रहते हैं। रिसेंट्ली उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर विद्या (Vidya Balan Instagram) के बोल्ड फोटोशूट से एक तस्वीर शेयर की है। जिसमें विद्या ने अपनी बॉडी को तकिए से ढका है। ये फोटोशूट साल 2015 का जब विद्या ने बोल्ड लुक से तहलका मचा दिया था। साल 2011 से लेकर साल 2015 तक विद्या के कई फोटोशूट आए जो डब्बू रतनानी के कैलेंडर (Dabboo Ratnani Calendar Photoshoot) के लिए हर साल होते हैं। इसमें कहीं वो टॉपलेस हुईं तो कहीं न्यूड फोटोशूट कराकर (Vidya Balan's Nude photo shoot) सबको हैरानी में डाल दिया। आप भी देखिए विद्या के ये हॉट फोटोशूट।
विद्या बालन ने अपना सबसे बोल्ड अवतार फिल्म द डर्टी पिक्चर (The Dirty Picture) में दिखाया था। साल 2011 में आई ये फिल्म विद्या की सबसे बड़ी सुपरहिट फिल्मों में शामिल हो गई थी। पहली बार विद्या की बोल्डनेस (Vidya Balan Bold) देख लोग शॉक्ड हो गए थे लेकिन उनकी एक्टिंग की खूब तारीफें की गई। उसके बाद विद्या ने कई फिल्मों में काम किया लेकिन वैसा बोल्ड लुक नहीं अपनाया। विद्या की ज्यादातर फिल्में वुमन ओरियंटेड होती हैं। अब जल्द ही विद्या की फिल्म शकुंतला देवी ओटीटी प्लेटफॉर्म (Shakuntala Devi on OTT Platform) पर रिलीज होने वाली है।
Published on:
27 May 2020 03:30 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
