मुंबई। फिल्म निर्माता सिद्धार्थ रॉय कपूर के साथ शादी के चार साल पूरे कर चुकीं अभिनेत्री विद्या बालन अपने पति को जंपानो कहती हैं। यह इतावली फिल्म 'ला स्ट्राडा' का चर्चित किरदार है। यह पूछे जाने पर कि उन्होंने अपने पति सिद्धार्थ का नाम फोन में किस नाम से सेव किया है? इस पर विद्या ने कहा, "मैं फोन में सिद्धार्थ का नाम बदलती रहती हूं। मैं उन्हें जानू, बेबी, हबी और कुछ नहीं कहती।" 'परिणीता' फेम अभिनेत्री विद्या ने कहा कि वह जो फिल्म देखती हैं, उसी नाम को पति के नाम से सेव करती हैं। विद्या ने जूम चैनल के 'यार मेरा सुपरस्टार' के दूसरे सीजन में कहा, "जाहिर है, मैं अपनी हाल में देखी गई फिल्म से उनका नाम रखती हूं।"