
विद्या बालन को रिलेशनशिप में मिल चुके हैं कई धोखे
Vidya Balan बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन ने एक इंटरव्यू में अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर बेबाकी से बात की है। उन्होंने शादी से पहले अपने डेटिंग एक्सपीरियंस को शेयर किए और रिलेशनशिप में मिले धोखे का भी जिक्र किया।
विद्या बालन की शादी प्रोड्यूसर सिद्धार्थ रॉय कपूर के साथ 2012 में हुई थी। शादी से पहले दोनों छुपकर एक-दूसरे को डेट करते थे। विद्या बालन ने बताया, "जब मैं सिद्धार्थ को डेट कर रही थी तब पैपराजी कल्चर शुरू हुआ था, फिर हमे अपने रिश्ते को प्राइवेट रखना सही लगा। मैं नहीं चाहती थी कि यह सामने आए। इस वजह से हमारी पहली कुछ डेट्स कार में ही होती थी। हम कार में बैठकर इधर-उधर जाते थे और इसमें मुझे बहुत मजा भी आता था।"
यह भी पढ़ें: Yodha OTT Release: खत्म हुआ इंतजार! ओटीटी पर इस दिन रिलीज होगी सिद्धार्थ मल्होत्रा की 'योद्धा'
विद्या बालन ने आगे बताया, "मुझे रिलेशनशिप में धोखे भी मिल चुके हैं। जिस शख्स को मैंने सबसे पहले डेट किया था, उसने मुझे धोखा दिया था और वो अनुभव बहुत खराब था। वैलेंटाइन्स डे चल रहा था और उस वक्त मैं कॉलेज गई तो उस शख्स ने कहा कि वो अपनी एक्स गर्लफ्रेंड से मिलने वाला है और वो उसके साथ ही डेट पर जाएगा। उस वक्त मेरा दिल टूट गया था, लेकिन बाद में फिर मैंने उससे बेटर पार्टनर ही पाया।"
यह भी पढ़ें: ओटीटी पर इस दिन रिलीज होगी अक्षय-टाइगर की 'बड़े मियां छोटे मियां', नोट कर लें डेट
विद्या बालन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'दो और दो प्यार' (Do Aur Do Pyaar) के प्रमोशन में बिजी हैं। इस फिल्म में विद्या के अलावा इलियाना डीक्रूज, प्रतीक गांधी और सेंधिल राममूर्ति अहर किरदार में हैं। 'दो और दो प्यार' 19 अप्रैल को रिलीज हो रही है।
Published on:
13 Apr 2024 09:59 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
