फिल्म 'दो और दो प्यार' को ओपनिंग डे पर काफी खराब रिस्पॉन्स मिला है। इस रोमांस ड्रामा फिल्म के पहले दिन का कलेक्शन भी सामने आ गया है। चलिए जानते हैं इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर कितना कमाया।
फिल्म ‘दो और दो प्यार’ की ओपनिंग डे की कमाई के शुरुआती आंकड़े सामने आ गए हैं। रिलीज के पहले दिन फिल्म को फायदा होता नहीं दिखा है। सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘दो और दो प्यार’ ने रिलीज के पहले दिन 50 लाख का ही कलेक्शन किया है।
यह भी पढ़ें: रिलीज होने वाली हैं ये धांसू फ्रेंचाइजी फिल्में, जानें कब बड़े पर्दे पर मचेगा धमाल
‘दो और दो प्यार’ में विद्या बालन, प्रतीक गांधी, इलियाना डिक्रूज और सेंथिल राममूर्ति मुख्य भूमिका में हैं। इस फिल्म की कहानी काव्या गणेशन (विद्या बालन) और अनिरुद्ध बनर्जी (प्रतीक गांधी) की है, जिनकी लव मैरिज होती है। दोनों 3 साल एक-दूसरे को डेट करने के बाद शादी करते हैं, लेकिन 12 साल बाद दोनों के बीच लगभग प्यार खत्म हो चुका होता है। ऐसे में इनकी लाइफ में दो अलग-अलग लोग आते हैं। काव्या की लाइफ में फोटोग्राफर विक्रम (सेंथिल राममूर्ति) आते हैं, तो वहीं अनिरुद्ध की जिंदगी में थिएटर कलाकार नोरा (इलियाना डिक्रूज) आती हैं। अब इसके बाद फिल्म में आगे क्या होता है, यह आपको फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा।
Published on:
20 Apr 2024 08:37 am