
Vidya Balan
नई दिल्ली | कोरोना वायरस (coronavirus) के चलते पूरे देश में लॉकडाउन है, ऐसे में सभी अपने-अपने घरों से अपना काम कर रहे हैं। लेकिन डॉक्टर्स, पुलिसकर्मी और मीडियाकर्मी ये सभी अपने घरों से निकलकर कोरोना वायरस को हराने की जंग में लगे हुए हैं। इसके अलावा एक और प्रोफेशन के लोग इस जंग में साथ जुटे हुए हैं जिन्हें हम अक्सर भूल जाते हैं वो हैं सफाईकर्मी। हाल ही में विद्या बालन (Vidya Balan) ने ऐसे ही सड़क पर सफाई करने वाली एक सफाईकर्मी को धन्यवाद दिया। विद्या के इस वीडियो को लोग बेहद पसंद कर रहे हैं।
View this post on InstagramA post shared by Voompla (@voompla) on
विद्या बालन ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें सफाईकर्मी सड़क से कूड़ा उठाती हुई दिखाई दे रही है और विद्या उन्हें अपनी बालकनी से पूकारती हैं। विद्या कहती हैं- मैडम.. मैडम.. थैंक्यू भगवान आपको खुश रखे। विद्या का ये वीडियो फैंस को खूब इंस्पायर कर रहा है।
View this post on InstagramA post shared by vidyabalan_is_precious (@vidyabalan_is_precious) on
बता दें कि विद्या ने इससे पहले भी कई मोटिवेशनल वीडियोज शेयर किए हैं। विद्या ने घर की महिलाओं का हाथ बंटाने की अपील भी की है। उन्होंने कहा- घर बैठे-बैठे किसी एक का काम ना बढ़ाएं बल्कि उनका हाथ बटाएं क्योंकि जो अपने घर से करे प्यार वो घर चलाने से कैसे करें इंकार। विद्या से पहले भी कई बॉलीवुड स्टार्स कोरोना वायरस की जंग के असली नायको को धन्यवाद कर चुके हैं।
View this post on InstagramA post shared by Vidya Balan (@balanvidya) on
Published on:
03 Apr 2020 06:45 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
