
Vidya Balan to play the lead in a film on Shakuntala Devi
नई दिल्ली। बॉलीवुड में विद्या बालन (Vidya Balan Best Actresses)सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्रियों में से एक है फिल्मों में उनका हर किरदार दर्शकों को बेहद पसंद आता है। और यही कारण है कि उनकी (Vidya Balan acting) जबरदस्त एक्टिंग के सभी फैन हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि विद्या केवल पर्दे के पीछे ही एक्टिंग नही करती बल्कि जरूरत पड़ने पर वो रियल लाइफ में इसका उपयोग कर अपनी काम निकाल लेती हैं। जिसका खुलासा खुद विद्या(vidya balan interviews) ने एक इंटरव्यू के दौरान किया था विद्या ने बताया था कि जब वह ट्रेन में सफऱ करते हुए थक जाती थीं तब वह सीट पाने के लिए प्रेग्नेंट होने की ड्रामा करने लगती थीं।और ऐसा करने से लोग उन्हें असानी के साथ अपनी सीट दे देते थे।
View this post on InstagramA post shared by Vidya Balan (@balanvidya) on
विद्या (Best movies of Vidya Balan) अब जल्द ही अपनी बेहतरीन अदाकारी का जलवा अपकमिंग (film Shakuntala Devi trailer released)फिल्म शकुंतला देवी में दिखाने वाली है जिसका ट्रेलर भी रिलीज हो चुका है। शकुंतला देवी(Shakuntala Devi a Human Computer) फिल्म एक सी महिला के जीवन पर अधारित है जो पढ़ाई में काफी तेज थी जिसका रोचक विषय मैथ्स था, लेकिन उनका सफर आसान नहीं रहा। शकुंतला देवी(shakuntala devi maths genius) इस गणित के विषय को लेकर इतनी ज्यादा गंभीर थी कि इसकी वजह से उन्हें अपनी बेटी से दूर होना पड़ा।
View this post on InstagramA post shared by Vidya Balan an (@balanvidya) on
फिल्म में शकुंतला देवी (Vidya Balan to play the lead in a film on Shakuntala Devi) के रोल में बिद्या नजर आ रही है तो वही उनकी बेटी का रोल सान्या मल्होत्रा निभा रही हैं। जारी किए गए ट्रेलर में मां-बेटी के बीच पैदा हुई अनबन को भी दिखाया गया है
यह फिल्म 'शकुंतला देवी' (shakuntala devi ott release date)जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर 31 जुलाई को रिलीज होगी। फिल्म का लेखन और डायरेक्शन अनु मेनन ने किया है। बता दे कि 'शकुंतला देवी' को पहले बड़े पर्दे पर रिलीज करने को योजना बनाई जा रही थी लेकिन कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए मेकर्स ने फिल्म को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने का फैसला लिया है।
View this post on InstagramA post shared by Vidya Balan (@balanvidya) on
वर्क फ्रंट की बात करें तो इसके पहले बिद्या फिल्म मिशन मंगल ( Mission Mangal ) में नजर आई थी अब उनकी अपकमिंग फिल्म शकुंतला देवी का ट्रेलर रिलिज होने के बाद विद्या ( Vidya ) का इस फिल्म में बेहतरीन अंदाज देखने को मिल रहा है।जिसे लेकर अब दर्शकों में उम्मीदें और भी अधिक बढ़ गई है। इस फिल्म को इतने अच्छे तरीके से पेश किया गया है कि रियल और रील के बीच अंतर समझ पाना दर्शकों के लिए मुश्किल हो गया है।
Updated on:
21 Jul 2020 10:01 am
Published on:
21 Jul 2020 09:51 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
