25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इंटीमेट सीन के चलते इस एक्ट्रेस ने छोड़ दी थी ये बड़ी फिल्म, जीनत अमान ने सबसे बड़ी बोल्ड फिल्म को हां कहा था

ए्क्ट्रेस विद्या सिन्हा का आज जन्मदिन छोटे कपड़ो के चलते सत्यम शिवम सुंदरम को कहा था नो आज भी है अफसोस

2 min read
Google source verification

image

Neha Gupta

Nov 15, 2019

Vidya sinha rejected satyam shivam .jpeg

नई दिल्ली | टीवी और फिल्मों की मशहूर ए्क्ट्रेस विद्या सिन्हा (Vidya Sinha) का जन्म 15 नवंबर 1947 को हुआ था। आज भले ही विद्या इस दुनिया को अलविदा कह चुकी हों लेकिन उन्होंने छोटी सी बात, रजनीगंधा, तुम्हारे लिए, पति पत्नी और वो, मुक्ति, इनकार, स्वयंवर, मगरूर और सफेद झूठ जैसी बड़ी फिल्मों में काम किया है। हालांकि एक फिल्म ऐसी भी थी जिसको विद्या ने ना चाहते हुए भी मना कर दिया था।

विद्या ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि वो राज कपूर के साथ काम करना चाहती थीं लेकिन फिल्म के कुछ कारणों की वजह से उन्हें मना करना पड़ा था। ये फिल्म थी सत्यम शिवम सुंदरम (Satyam Shivam Sundaram) जो जीनत अमान (Zeenat Aman) से पहले विद्या सिन्हा (Vidya Sinha) को ऑफर हुई थी लेकिन फिल्म के सीन को लेकर विद्या कंफर्टेबल नहीं थीं। उन्होंने बताया था कि वो राज कपूर के साथ हमेशा से काम करना चाहती थीं लेकिन फिल्म में जिस तरह के सीन थे उसको लेकर वो कंफर्टेबल नहीं थी। हालांकि विद्या को राज कपूर के साथ काम ना कर पाने का अफसोस हमेशा से रहा। उन्हें रिग्रेट था कि वो लाइफ में एक बार भी राज कपूर के साथ काम ना कर पाईं।

बता दें कि फिल्म 'सत्यम शिवम सुंदरम' में जीनत अमान और शशि कपूर नजर आए थे। इस फिल्म में जीनत ने काफी बोल्ड कपड़े और सीन दिए थे। फिल्म के टाइटल ट्रैक ने जीनत की बोल्डनेस की वजह से ही काफी सुर्खियां बटोरी थीं। बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म बेहद कामयाब रही थी। विद्या सिन्हा ने इसी साल 15 अगस्त को मुंबई के क्रिटीकेयर अस्पताल में अपनी आखिरी सांसे ली थी। खबरों के मुताबिक, उन्हें लंग्स और कार्डिएक डिसऑर्डर की समस्या थी। उनको फेफड़े की परेेशानी कुछ साल से चल रही थी लेकिन उन्हें तीन महीने पहले ही इस बात का पता चला।