scriptVidyut Jammwal की बेस्ट फ्रेंड Adah Sharma ने भी नेपोटिज्म पर किया तगड़ा वार, स्टारकिड ना होने के गिनाए अनगिनत फायदे | vidyut jammwal on nepotism adah sharma shared video on starkids benefi | Patrika News

Vidyut Jammwal की बेस्ट फ्रेंड Adah Sharma ने भी नेपोटिज्म पर किया तगड़ा वार, स्टारकिड ना होने के गिनाए अनगिनत फायदे

Published: Jul 01, 2020 11:25:43 am

Submitted by:

Neha Gupta

हाल ही में विद्युत जामवाल (Vidyut Jammwal), कुणाल खेमू (Kunal Khemmu) जैसे सितारों ने नेपोटिज्म पर सीधा वार किया था और उनकी फिल्मों को उतनी एहमियत ना देने पर नाराजगी जताई थी। अब एक्टर विद्युत जामवाल की क्लोज फ्रेंड और एक्ट्रेस अदा शर्मा (Adah Sharma) ने स्टारकिड्स पर तंज कसा है।

Adah Sharma shared Instagram video on nepotism

Adah Sharma shared Instagram video on nepotism

नई दिल्ली | सुशांत सिंह राजपूत की मौत (Sushant Singh Rajput death) के बाद बॉलीवुड में नेपोटिज्म और गैंगबाजी का मुद्दा गर्माया हुआ (Nepotism and groupism) है। कई सेलेब्स खुलकर सामने आने लगे हैं और आउटसाइडर्स के साथ भेदभाव के आरोप लगा रहे हैं। हाल ही में विद्युत जामवाल (Vidyut Jammwal), कुणाल खेमू (Kunal Khemmu) जैसे सितारों ने नेपोटिज्म पर सीधा वार किया था और उनकी फिल्मों को उतनी एहमियत ना देने पर नाराजगी जताई थी। अब एक्टर विद्युत जामवाल की क्लोज फ्रेंड और एक्ट्रेस अदा शर्मा (Adah Sharma) ने स्टारकिड्स पर तंज कसा है। उन्होंने स्टारकिड ना होने के फायदे गिना दिए हैं। अदा ने एक वीडियो शेयर (Adah Sharma video) कर इस बारे में बताया है।

क्रिएटिव वीडियोज बनाने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस अदा शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो (Adah Sharma Instagram starkid video) शेयर किया है। जिसमें उन्होंने भाई-भतीजावाद पर वार करते हुए वीडियो के जरिए काफी कुछ बोलने की कोशिश (Adah Sharma on nepotism) की है। वीडियो में अदा की ही फिल्म 1920 के कई सीन्स लगाए हैं और उसपर स्टारकिड ना होने के फायदे (Benefits of not being a starkid) बताए जा रहे हैं। बैकग्राउंड में बाजीगर फिल्म का गाना ये काली-काली आंखे लगाया गया है।

अदा ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- स्टारकिड ना होने के फायदे: मेरे सभी इंटरव्यू में नेपोटिज्म और स्टारकिड्स पर पूछा जाता है.. हमने हमेशा स्ट्रगल के बारे में बात की है, लेकिन यहां एक नॉन स्टारकिड के होने के कुछ फायदे हैं। ऑडिशन की लंबी लाइन (Audition line) में लगने का फायदा मिल रहा है। रिजेक्शन और डिजेक्शन के साथ हमें एक्टिंग क्लासेस मिलती हैं। रियल लाइफ एक्सपीरियंस की रोलर-कोस्टर राइड मिलती (Adah Sharma acting experience) है। हमें बड़े बैनर की फिल्मों में काम करने का मौका मिलता है और फिर भी पोस्टर से गायब रहते हैं। बिना नाम के साथ पूरी तरह से छिपे रहते हैं।

 

View this post on Instagram

The Benefits of NOT being a star kid : in Allllll my interviews im asked my take on Nepotism and Star Kids…we are always talking about the struggle ,but here are some perks of being a non star kid . 1)Getting the opportunity to stand in long audition lines leading to long toned legs . 2)Getting free bonus acting classes with real life experience of a rollercoaster of emotions like rejection and dejection . 3)A chance to do a big banner film and yet be invisible on the poster ! No name also full incognito! . 4)To not be included in promotions of a film . so you can practice sulking and crying expressions at home(tab Hasee toh nahi aae 😜) . Look at star kid cat Radha Sharma @adah_ki_radha …she had to lose 10 kgs ,it’s only been a year since she’s born and she has to deal with all this fame uffffff! The Struggle is Reel, Really !🙃🙃 . p.s.I don’t have a God Father but I think God is on my side ♥️ I got to do horror,action,romance,drama,comedy all in one film,my debut 1920 #100yearsofAdahsharma #1920to2020

A post shared by Adah Sharma (@adah_ki_adah) on

उन्होंने आगे लिखा- फिल्मों के प्रचार में शामिल नहीं होना पड़ता। तो आप झूमने और रोने के एक्सप्रेशन को घर पर ट्राई कर सकते हैं। स्टारकिड बिल्ली राधा शर्मा की तरफ देखो। उसे 10 किलो वजन घटाना है। अभी उसे पैदे हुए सिर्फ एक साल ही हुआ है। उसका स्ट्रगल असली है। इसके बाद अदा शर्मा ने अपनी डेब्यू फिल्म 1920 पर खुशी जताई (Adah Sharma feels proud on 1920) और कहा कि मुझे लगता है भगवान मेरे साथ हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो